गुमला. विश्व स्तनपान सप्ताह का समापन बुधवार को हुआ. मौके पर स्तनपान जागरूकता अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चयनित मुखिया फ्लोरेंस देवी व सेविका प्रमिला मिंज को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने कहा कि यह स्तनपान सप्ताह केवल सात दिवसीय कार्यक्रम नहीं था, बल्कि जिले को स्तनपान के विशेष लाभों से प्रशिक्षित करते हुए कुपोषण मुक्त बनाने की दिशा में एक ठोस पहल था. उन्होंने जिले वासियों से अपील की कि वे स्तनपान सप्ताह से मिली सीख को जीवन में अपनायें. इसके प्रति निरंतर जागरूक रहें और इस ज्ञान को समाज में प्रसारित करते हुए स्वस्थ व पोषित गुमला के निर्माण में योगदान दें. उपविकास आयुक्त दिलेश्वर महतो ने कहा कि शिशु जन्म के तुरंत बाद स्तनपान कराना तथा छह माह तक केवल मां का दूध पिलाना शिशु के स्वस्थ विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने माताओं से आग्रह किया कि वे स्तनपान को जीवनशैली का महत्वपूर्ण हिस्सा बनायें और बच्चों के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी को प्राथमिकता दें. कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को स्तनपान को बढ़ावा देने की शपथ दिलायी गयी. आंगनबाड़ी सेविकाओं, सहायिकाओं व पर्यवेक्षकों को स्तनपान से संबंधित जागरूकता पर आधारित प्रेजेंटेशन दिखाया गया. साथ ही उन्हें निर्देश दिया गया कि वे गर्भवती महिलाओं को इस विषय पर विशेष रूप से जागरूक करें और बच्चों के समुचित पोषण में अपनी सक्रिय भूमिका निभायें. मौके पर सिविल सर्जन गुमला, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी गुमला, डीपीएम हेल्थ समेत महिला पर्यवेक्षिकाएं, सहिया व सहायिकाएं उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

