बसिया : बसिया प्रखंड के बैंक ऑफ इंडिया भागीडेरा में कई उपभोक्ताओं को बिना लोन लिये ऋणी बना दिया गया है. ग्रामीणों को इस बात की जानकारी उस समय हुई. जब उसके हाथों बकाया राशि का नोटिस मिला. वहीं कई ऐसे खाताधारक हैं, जो लोन लेने के बाद बिचौलिया के हाथों में पैसा दे दिया. परंतु उसका पैसा बिचौलिया द्वारा बैंक में जमा नहीं किया गया. जिसके बाद बैंक ने दर्जनों उपभोक्ताओं को नोटिस भेज कर लोन जमा करने के लिए कहा है. एक बिचौलिया तो उपभोक्ताओं का पैसा लेकर मर भी गया. परंतु अब बैंक उपभोक्ताओं से पैसा मांग रहा है.
गुड़ाम गांव की बिरिजनिया सोरेंग ने कहा कि मैंने आज तक लोन के लिये आवेदन नहीं दिया. जिसके बाद भी मेरे नाम से एक लाख 27 हजार रुपये का नोटिस किया गया है. बैंक जाने पर भी मुझे सही जवाब नहीं मिलता है. मेरे साथ धोखाधड़ी कर किसी ने बैंक से लोन निकाला होगा. गुड़ाम निवासी जानकी देवी के नाम से 84 हजार 852 रुपये का नोटिस भेजा गया गया है.
वर्तमान में जानकी बीमार है. उसके पति भोला प्रसाद ने कहा कि हमलोग बैंक से लोन नहीं लिये हैं. उसके बाद भी हमें नोटिस कर दिया गया है. गुड़ाम निवासी सेरफिना कुल्लू ने कहा कि वर्ष 2011 में मैंने भागीडेरा से 26 हजार रुपये लोन ली थी. वर्ष 2012 में किसी शशि नामक व्यक्ति को 20 हजार रुपये बैंक में जमा करने के लिए दिया था. परंतु वह पैसा जमा नहीं किया. वर्तमान में 53 हजार का नोटिस आया है.
80 वर्षीय साधो उरांव ने कहा कि मैंने कुछ वर्ष पूर्व खेतीबारी के लिये 13 हजार रुपये लोन लिया था. जिसके बाद शशि नामक व्यक्ति को पांच हजार रुपये जमा करने दिया था. वर्तमान में मुझे 63 हजार 954 रुपये का नोटिस आया है. गुड़ाम निवासी मेरी सोरेंग ने कहा कि 30 हजार रुपये वर्ष 2011 में लोन लिया थे. अभी 42 हजार 723 रुपये का नोटिस आ गया है. तेतराटोली निवासी विमल तिर्की ने बताया कि वह वर्ष 2011 में 20 हजार रुपये लोन लिया था. उस समय बिचौलिया ने 1500 रुपये लोन पास कराने के नाम पर लिया था. उस समय मैंने बैंक में छह हजार जमा किया था. वर्तमान में मुझे 64 हजार 858 रुपये का नोटिस आया है.