9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संविधान लोकतांत्रिक व्यवस्था व नागरिक अधिकारों का आधार स्तंभ : डीसी

संविधान दिवस पर समाहरणालय सभागार में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

गुमला.

संविधान दिवस पर मंगलवार को जिला प्रशासन के तत्वावधान में समाहरणालय सभागार में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में जिला स्तरीय पदाधिकारियों व कर्मियों ने संविधान की उद्देशिका के प्रति अपनी निष्ठा व समर्पण की शपथ ली. साथ ही संविधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के साथ देश की एकता, अखंडता व समृद्धि के लिए समर्पित होकर कार्य करने का संकल्प लिया. उपायुक्त ने भारतीय संविधान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संविधान देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था व नागरिक अधिकारों का आधार स्तंभ है. संविधान हमें न केवल अधिकार देता है, बल्कि हमारे कर्तव्यों का स्मरण कराता है. उपायुक्त ने अपील की कि संविधान में निहित मूल्यों यथा स्वतंत्रता, समानता और न्याय को अपने कार्यों व आचरण में आत्मसात करें. कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त गुमला दिलेश्वर महतो, अपर समाहर्ता गुमला शशिंद्र कुमार बड़ाइक, जिला नजारत उप समाहर्ता गुमला, जिला योजना पदाधिकारी गुमला समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

समस्याओं का समाधान कर रहा है प्रशासन : डीसी

गुमला.

उपायुक्त कार्यालय में मंगलवार को साप्ताहिक जन शिकायत निवारण दिवस आयोजित किया गया. इसमें जिले के विभिन्न गांवों व शहरी क्षेत्रों से अपने विभिन्न मांगों को लेकर पहुंचे लोगों ने उपायुक्त से मुलाकात किया. उपायुक्त ने एक-एक कर सभी फरियादियों की समस्याओं को सुन समाधान करने का आश्वासन दिया. भरनो के विजय कुमार ने अपनी जमीन से संबंधित समस्या रखते हुए बताया कि स्कूल चौक भरनो में उसकी 3.5 डिसमिल जमीन है, जिसमें से तीन डिसमिल जमीन सड़क चौड़ीकरण में अधिग्रहण किया गया है, जबकि शेष आधा डिसमिल जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है. रायडीह के सुरसांग निवासी सुमन सोरेंग ने आवेदन सौंप कर मुर्गी शेड बनवाने की मांग की. गुमला के सोसो निवासी ज्योति देवी ने अपने बेटे के टूटे पैर की इलाज कराने में सहयोग करने की मांग की. आंबेडकर नगर की श्वेता कुमारी व खुशी कुमारी ने उपायुक्त से कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर नौकरी दिलाने में सहयोग करने का अनुरोध किया. गुमला निवासी श्वेता कुमारी ने उपायुक्त को आवेदन सौंप कर बिजली बिल माफ कराने की मांग की. उपायुक्त ने आवेदकों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का समाधान किया जायेगा. साप्ताहिक जन शिकायत निवारण दिवस में प्राप्त सभी शिकायतों और मांगों पर शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना और उनके साथ सीधे संवाद स्थापित करना है. उपायुक्त ने आवेदकों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel