27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लंबित योजनाओं को जल्द पूरा करें: डीसीएलआर

लंबित योजनाओं को जल्द पूरा करें: डीसीएलआर

भरनो. प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को डीसीएलआर राजीव कुमार ने सीओ अविनाश कुजूर समेत अन्य विभागों के पदाधिकारी व कर्मियों के साथ योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने पीएम आवास, अबुआ आवास, मनरेगा, पेयजल एवं स्वच्छता, 15 वित्त आयोग, मंईयां सम्मान योजना, जनवितरण प्रणाली, दाखिल खारिज समेत अन्य विभागों की योजनाओं की समीक्षा कर लंबित योजनाओं को पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने खराब जलमीनार व चापानल की मरम्मत कराने, मानव दिवस सृजन में बढ़ावा करने का निर्देश संबंधित कर्मियों को दिया. साथ ही काम में शिथिलता बरतने वाले कर्मियों को शोकॉज किया है. उन्होंने डुबो गांव स्थित कार्तिक उरांव व उदय कुमार गुप्ता की जनवितरण दुकान का निरीक्षण किया, जिसमें दुकानदार द्वारा मशीन खराब होने की वजह से अनाज वितरण नहीं किया जा रहा है. और एमओ को सूचना नहीं दी गयी. उदय कुमार गुप्ता की दुकान बंद पायी गयी. डीसीएलआर ने दोनों दुकानदारों को शोकॉज किया. साथ ही गांव के मनरेगा लाभुक कुर्बान कोटवार का कुआं व शफीक मिरदाहा के अबुआ आवास की जांच की.

रात में दवा दुकान व पेट्रोल पंप खुला रखने की मांग

गुमला. बज्मे रब्बानी ट्रस्ट के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को डीसी कर्ण सत्यार्थी को ज्ञापन सौंप कर गुमला सदर अस्पताल में जन औषधि केंद्र शुरू कराने व रात्रिकालीन दवा दुकान तथा पेट्रोल पंप की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की मांग की है. प्रवक्ता गुलाम साबिर रब्बानी ने कहा है कि सदर अस्पताल गुमला में आमजन को सस्ती व गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जन औषधि केंद्र की स्थापना की घोषणा की गयी थी. परंतु खेद का विषय है कि अभी तक उक्त केंद्र मात्र एक बोर्ड लगा कर छोड़ दिया गया है. इसके अभाव में जिले के गरीब व मध्यमवर्गीय नागरिकों को अत्यंत महंगी दवाएं खरीदनी पड़ रही हैं, जिससे वे आर्थिक रूप से प्रभावित हो रहे हैं. इसके अलावा गुमला जिला मुख्यालय में रात लगभग नौ बजे के बाद सभी दवा दुकानें बंद हो जाती हैं, जिससे आकस्मिक रोगियों को दवा उपलब्ध कराने में गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. इस प्रकार रात्रिकाल में जिले के सभी पेट्रोल पंप बंद हो जाते हैं. इससे आपात स्थिति में रांची अथवा अन्य नगरों को जाने वाले नागरिकों को परेशानी उठानी पड़ती है. रात्रिकालीन दवा दुकानों व पेट्रोल पंपों को रोस्टर प्रणाली के माध्यम से संचालित कराया जाने से आम नागरिकों को काफी सुविधा होगी. मौके पर बज्मे रब्बानी ट्रस्ट के सदर फिरोज अली रब्बानी (पप्पू), सेक्रेटरी आमिर खान रब्बानी, तहसीन रब्बानी, शाहजहां रब्बानी, खुर्शीद रब्बानी, गुलाब रब्बानी, सादिक रब्बानी, सैफ रब्बानी, अखलख रब्बानी, बबलू रब्बानी, मुर्शीद रब्बानी, रिंकू रब्बानी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel