7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेतरहाट पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, गुमला में अधिकारियों को दी नसीहत, बोले- काम में नहीं बरतें कोताही

Jharkhand news, Latehar news : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने 3 दिवसीय यात्रा के दौरान गुरुवार की शाम तकरीबन साढ़े चार बजे नेतरहाट पहुंचे. यहां पहुंचने पर डीसी अबु इमरान,एसपी प्रशांत एवं मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री को किताब तथा बुके भेंट कर स्वागत किया. इससे पहले पर्यटन विभाग के द्वारा संचालित अरुणोदय गेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री को जिला पुलिस बल के जवानों के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. सड़क मार्ग से गुमला और लोहरदगा होते हुए सीएम श्री सोरेन नेतरहाट पहुंचे. इस दौरान गुमला के घाघरा प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण भी किया. साथ ही काम में कोताई नहीं बरतने का निर्देश दिया.

Jharkhand news, Latehar news : लातेहार : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने 3 दिवसीय यात्रा के दौरान गुरुवार की शाम तकरीबन साढ़े चार बजे नेतरहाट पहुंचे. यहां पहुंचने पर डीसी अबु इमरान,एसपी प्रशांत एवं मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री को किताब तथा बुके भेंट कर स्वागत किया. इससे पहले पर्यटन विभाग के द्वारा संचालित अरुणोदय गेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री को जिला पुलिस बल के जवानों के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. सड़क मार्ग से गुमला और लोहरदगा होते हुए सीएम श्री सोरेन नेतरहाट पहुंचे. इस दौरान गुमला के घाघरा प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण भी किया. साथ ही काम में कोताई नहीं बरतने का निर्देश दिया.

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री अरूणोदय में ही रात्रि विश्राम करेंगे. 20 नवंबर को मैंग्लोनिया प्वाइंट, अपर घघरी एवं नेतरहाट डैम का भ्रमण करेंगे, जबकि 21 नवंबर को मुख्यमंत्री श्री सोरेन नेतरहाट स्थित नाशपाती बागान एवं कोयल व्यू प्वाईंट का दौरा करेंगे.

Also Read: जाली व बोरा बांध के सहारे हीरादह नदी के तेज बहाव को मोड़ने की कोशिश, 3 युवकों का अब तक नहीं चला पता

अपने 3 दिवसीय दौरे पर नेतरहाट पहुंचे मुख्यमंत्री श्री सोरेन के स्वागत मनिका विधायक रामचंद्र सिंह और लातेहार डीसी अबु इमरान ने किया. 3 दिवसीय दौरे के क्रम में सीएम श्री सोरेन जिला अधिकारियों के साथ कई बिंदुओं पर चर्चा करेंगे, वहीं विकास कार्यों में तेजी लाने संबंधी कई दिशा- निर्देश भी देंगे.

मौके पर डीडीसी सुरेंद्र कुमार वर्मा, अपर समार्हत्ता आलोक शिकारी कच्छप, आइटीडीए निदेशक बिंदेश्वरी ततमा, अभियान एसपी विपुल पांडेय, भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता मनीष कुमार, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता जीतेंद्र कुमार कुजूर, दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त लातेहार बीडीओ गणेश रजक, बीडीओ बालुमाथ मनीष कुमार, बीडीओ हेरहंज प्रदीप कुमार दास, सहायक अभियंता अश्विनी कुमार व कनीय अभियंता आशीष कुमार के अलावा इस्तेखार अहमद व कामेश्वर यादव आदि उपस्थित थे.

Undefined
नेतरहाट पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, गुमला में अधिकारियों को दी नसीहत, बोले- काम में नहीं बरतें कोताही 3

इससे पहले सीएम हेमंत सोरेन का गुमला और लोहरदगा में भी प्रशासनिक अधिकारियों ने स्वागत किया. नेतरहाट जाने के क्रम में लोहरदगा पहुंचे सीएम का जिले के सीमा चट्टी पर डीसी दिलीप कुमार टोप्पो और एसपी प्रियंका मीणा ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. जिले के पदाधिकारियों से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से वाया लोहरदगा- घाघरा होते हुए नेतरहाट के लिए प्रस्थान कर गये.

सीएम श्री सोरेन की स्वागत में चट्टी सीमा पर लोहरदगा के अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार, सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पलटू महतो, विशेष कार्य पदाधिकारी अमित बेसरा, प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीता टोप्पो समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Undefined
नेतरहाट पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, गुमला में अधिकारियों को दी नसीहत, बोले- काम में नहीं बरतें कोताही 4
मुख्यमंत्री ने घाघरा प्रखंड कार्यालय का किया निरीक्षण

वहीं, दूसरी अपने नेतरहाट कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुमला जिला के घाघरा प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण भी किया. इस दौरान गुमला डीसी एवं घाघरा प्रखंड विकास पदाधिकारी विष्णु देव कश्यप से कई बिंदुओं पर जानकारी भी मांगी. साथ ही सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रखंड कार्यालय में किसी भी कार्य के लिए लोगों को चक्कर न लगाना पड़े. इस बात का सभी पदाधिकारी ध्यान रखें. सीएम ने कहा कि अधिकारियों की लापरवाही से अगर लोगों को परेशानी हुई, तो ऐसे अनुशासनहीनता को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. इससे पूर्व लोहरदगा जाने के क्रम में गुमला बॉर्डर गम्हरिया पुल के समीप गुमला डीसी व एसपी ने बुके देकर स्वागत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें