गुमला. शहर से सटे आंगनबाड़ी केंद्र तिर्रा में असामाजिक तत्वों की बदमाशी से मंगलवार को आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने वाले बच्चे पढ़ाई करने से वंचित रह गये. असामाजिक तत्वों ने सोमवार को बंद आंगनबाड़ी केंद्र के सभी तालों में फेवीक्विक व बालू भर कर जाम कर दिया था, जिससे सिर्फ मुख्य गेट का ताला खुला. वहीं अंदर के कक्ष, शौचालय का ताला नहीं खुल पाया. इसके बाद आंगनबाड़ी सेविका ममता कुमारी व सहायिका प्रेमा देवी ने इसकी सूचना वार्ड सदस्य व समाजसेवी राम लखन साहू को दी. इसके बाद गुमला पुलिस को सूचना मिलने पर एएसआइ सुषमा लोलंती खेस दल-बल के साथ आंगनबाड़ी केंद्र तिर्रा पहुंच वस्तुस्थिति से अवगत हुई. इसके बाद मुखिया को बुलाया गया. मुखिया, पुलिस व समाजसेवी की उपस्थिति में सभी कमरों व शौचालय भवन का ताला तोड़ा गया. सेविका ममता कुमारी ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र प्रतिदिन आठ बजे से एक बजे तक संचालित किया जाता है. सोमवार को हम सहायिका व सेविका एक बजे संचालन करने के बाद ताला बंद कर चले गये थे. मंगलवार की सुबह आठ बजे पहुंचे, तो ताला में फेवीक्विक जैसा पदार्थ व बालू चाबी लगाने वाले स्थल पर डाला हुआ पाया. इसके बाद वार्ड को बुला कर बाहर का दो ताला किसी तरह खोला गया. लेकिन अंदर का ताला नहीं खुल पाने के कारण बच्चे बाहर खड़े रहे. मुखिया ने पुलिस प्रशासन को लिखित शिकायत करते हुए दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है