28.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चों को बाइक न दें व नशापान से दूर रखें : एसडीपीओ

शिक्षा विभाग गुमला की बैठक

गुमला. डीइओ कविता खलखो ने शिक्षा विभाग गुमला की बैठक की. बैठक में शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों के साथ स्कूल रूआर कार्यक्रम 2025 अंतर्गत विद्यालय के पोषक क्षेत्र में विद्यालय से बाहर रहने वाले ड्रॉप आउट व नये नामांकित बच्चों की समीक्षा की व सड़क सुरक्षा संबंधित जानकारी दी. एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव भी बैठक में मौजूद थे. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि राज्य स्तरीय शैक्षणिक आंकड़ों में गुमला जिला का प्रदर्शन अच्छा नहीं है. इससे जिलों की रैंकिंग में गुमला जिला पीछे हो रहा है. समीक्षा में यह बात निकल कर आयी कि स्कूल रूआर अंतर्गत सभी स्कूलों में बच्चों के नामांकन संपन्न होने के बाद भी दो तिहाई स्कूलों द्वारा राज्य स्तरीय लिंक में बच्चों के विवरण नहीं भरे गये हैं. शिक्षक प्रतिनिधियों ने भी यह स्वीकार किया कि स्कूल रूआर कार्यक्रम के तहत निश्चित रूप से जिले के सभी विद्यालयों में बच्चों का नामांकन लिया गया है. परंतु गूगल फॉर्म नहीं भरे जाने के कारण वास्तविक स्थिति का पता करना मुश्किल हो रहा है. डीइओ ने सभी शिक्षक प्रतिनिधियों से अपील की कि वे अपने संघ के माध्यम से गूगल लिंक में नामांकित बच्चों विवरण विद्यालय प्रधान के माध्यम से किसी परिस्थिति में मंगलवार 13 मई तक भरे जाने के लिए शिक्षकों को प्रेरित करें. बताया गया कि सभी विद्यालयों द्वारा गूगल लिंक के माध्यम से नवनामांकित व ड्राॅप आउट बच्चों के नामांकन की सूचना उपलब्ध कराना अनिवार्य है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि उपायुक्त गुमला के निर्देश के अनुरूप सभी सरकारी उच्च विद्यालयों एवं प्लस टू विद्यालयों में छात्र कोष व विकास कोष में संधारित खाता का विवरण और उसमें उपलब्ध राशि का विवरण 14 मई तक निश्चित रूप से जिला कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों से जिले की शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग के साथ कदम से कदम मिला कर चलने की अपील करते हुए कहा गया कि वर्तमान में तकनीक का महत्व है. अधिकांश विभागीय प्रतिवेदन संबंधी कार्य ऑनलाइन माध्यम से हो रहे हैं. अतः सभी शिक्षक अपने शैक्षणिक कार्यों को समय पर निर्वह्न के साथ विभाग द्वारा मांगे जाने वाले प्रतिवेदनों के प्रति भी सचेत रहते हुए समय पर रिपोर्टिंग करें. एसडीपीओ गुमला ने सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के तहत विद्यालयों में जागरूकता के लिए शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों से अपील की कि विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक में उपस्थित होने वाले माता-पिता को जागरूक करेंगे कि वे अपने नाबालिग बच्चों को चलाने के लिए बाइक नहीं दें व मादक पदार्थों का सेवन करने से रोके. बैठक में शिक्षक संघ के अध्यक्ष व सचिव के साथ एडीपीओ ज्योति खलखो, एपीओ रोज मिंज, डॉ कृष्ण कुमार, विकास महतो, निरंजन कुमार, सुनील कुमार, रामचंद्र खेरवार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel