गुमला. गुमला पुलिस ने बसुआ फटकपुर निवासी चंपा उरांव (22) की हत्या मामले का उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने उक्त मामले में नेयाशीर बक्स उर्फ टिकलू बक्स को गिरफ्तार करने के बाद न्यायिक हिरासत में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर घटनास्थल से अभियुक्त का मोबाइल, एक काला उजला रंग का जिंस, एक सेट प्लास्टिक का पीला व भूरे रंग का चप्पल, रुमाल, घटना में उपयोग की गयी बाइक तथा मृतक का चप्पल, ब्लू टूथ वाला बाजा, गला घोंटने में इस्तेमाल किया गया सफेद रंग का गमछा बरामद किया है. थानेदार महेंद्र करमाली ने कहा कि करम पर्व के अवसर पर अभियुक्त व मृतक शराब का सेवन करने के बाद मछली मारने के लिए बसुआ बरहाटोली के डरहा पतराटोली गये थे, जहां मछली मारने के दौरान चंपा उरांव ब्लूटूथ वाले स्पीकर से गाना सुन रहा था. नेयाशीर बक्स ने चंपा से उस ब्लूटूथ वाले स्पीकर को मांगा. चंपा द्वारा नहीं देने पर दोनों के बीच विवाद हो गया. इसके बाद नेयाशीर बक्स ने मृतक के गमछे से गला दबा कर उसकी हत्या कर शव को डरहा पतराटोली में फेंक कर वहां से फरार हो गया था. थानेदार ने बताया कि आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है. गुरुवार को न्यायिक हिरासत में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया. छापेमारी में इंस्पेक्टर सह थानेदार महेंद्र कुमार करमाली, एसआई उदेश्वर पाल, एएसआइ गफ्फार अंसारी, एएसआइ नौशाद पावरिया, आरक्षी पंकज महतो, अशफाक अंसारी, विमल बारला, यावर खान आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी