38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Jharkhand News: गुमला की भदौली पंचायत की पूर्व मुखिया का शव बरामद, पति ने हत्या की जतायी आशंका

गुमला जिला अंतर्गत भदौली पंचायत की पूर्व मुखिया रेणु कुमारी का सड़क पर पड़ा हुआ शव मिला है. रेणु के पति ने हत्या की आशंका जतायी है. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

Jharkhand News: गुमला के सिलम बाइपास सड़क से पुलिस ने सिसई प्रखंड की भदौली पंचायत की पूर्व मुखिया रेणु कुमारी (35 वर्ष) का शव बरामद किया है. वह मंगलवार की शाम को घर से निकली थी. इसके बाद रात 10 बजे बीच सड़क पर उसका शव पड़ा हुआ मिला. रेणु खून से लथपथ थी. मृतका का मोबाइल और पर्स गुम है. मृतका के पति संजय भगत ने पत्नी की हत्या की आशंका जतायी है.

पूर्व मुखिया के पति ने हत्या का लगाया आरोप

मृतका के पति संजय ने कहा कि चैनपुर के एक व्यक्ति द्वारा रेणु को फोन कर बाइपास सड़क पर बुलाया गया. इसके बाद हत्या कर दी गयी. मोबाइल और पर्स दोनों गायब है. हत्या के बाद बीच सड़क पर शव को छोड़ दिया गया, ताकि इसे सड़क हादसा का रूप दिया जा सके. कहा कि मेरी पत्नी के सिर पर भुजाली से मारने के निशान है. हालांकि, गुमला पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी कहने से कतरा रही है. थाना प्रभारी विनोद कुमार ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम एवं परिजनों के बयान के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. ऐसे पुलिस हर पहलुओं पर जांच कर रही है.

स्कूटी से पूर्व मुखिया निकली थी

जानकारी के अनुसार, मृतका रेणु कुमारी सिसई भदौली से अपनी स्कूटी से गुमला अपनी बहन के यहां आयी थी. जिसके बाद किसी का फोन आने पर वह अपनी स्कूटी से सिलम बाइपास की ओर गयी थी. परिजन रेणु को खोजते रहे, लेकिन नहीं मिली. उसका फोन भी स्विच ऑफ बताने लगा. बुधवार की सुबह परिजनों को सूचना मिली कि किसी का शव बाइपास से पुलिस ने बरामद की है. इसके बाद परिजन गुमला अस्पताल पहुंचे, तो रेणु का शव देखा. घटना के समय मृतका के कान में हेडफोन लगा हुआ था. लेकिन, मोबाइल वहां से गायब था. वहीं, सूचना मिलने पर जिप अध्यक्ष किरण माला बाड़ा पहुंची. जिप उपाध्यक्ष संयुक्ता देवी भी घटना की जानकारी ली. उन्होंने रेणु की मौत की जांच की मांग की है.

Also Read: Higher Education के लिए झारखंड सरकार छात्रों को देगी 15 लाख की सहायता राशि, CM हेमंत सोरेन ने की घोषणा

मां के साथ किसी का हुआ था गाली गलौज

वहीं, मृतका के पुत्र कृष्णा भगत ने कहा कि शाम को मेरी मां रंजन नामक व्यक्ति से फोन पर बात कर रही थी. फोन पर गाली गलौज भी हुआ. इसके बाद मेरी मां घर से निकलकर कहीं चली गयी. जब घर नहीं लौटी, तो हमलोग फोन करते रहे. लेकिन, मेरी मां का फोन स्विच ऑफ आ रहा था और गुरुवार की सुबह मेरी मां का शव मिला.

रिपोर्ट : दुर्जय पासवान, गुमला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें