31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड: बरसात से पहले माओवादियों के खिलाफ चलेगा बड़ा नक्सल ऑपरेशन, बनी ये रणनीति

एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब ने कहा कि भाकपा माओवादियों के विरूद्ध सभी प्रकार के अभियान चलाने व गुमला जिले में शेष बचे नक्सलियों के विरूद्ध कार्रवाई करने के संबंध में चर्चा की गयी. भाकपा माओवादियों द्वारा 15 मई को एक दिनी संपूर्ण उत्तर भारत बंद मामले में भी चर्चा की गयी.

गुमला, दुर्जय पासवान. गुमला पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन भाकपा माओवादी के खिलाफ ऑपरेशन शुरू करने वाली है. इस ऑपरेशन में सीआरपीएफ-218 बटालियन के जवान भी शामिल रहेंगे. उग्रवादियों के खिलाफ शुरू होने वाले ऑपरेशन को लेकर शनिवार को गुमला एसपी व सीआरपीएफ 218 बटालियन गुमला के कमांडेंट ने रणनीति तय की.

बरसात से पहले नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाने पर सहमति बनी. एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब ने कहा कि भाकपा माओवादियों के विरूद्ध सभी प्रकार के अभियान चलाने व गुमला जिला में शेष बचे नक्सलियों के विरूद्ध कार्रवाई करने के संबंध में चर्चा की गयी. साथ ही भाकपा माओवादियों द्वारा 15 मई को एक दिनी संपूर्ण उत्तर भारत बंद के मामले में भी चर्चा की गयी.

Also Read: कर्नाटक में कांग्रेस की जीत से झारखंड के सत्ताधारी दल गदगद, क्या बोले CM हेमंत सोरेन, CPI और राजद के नेता?

एसपी ने कहा कि नक्सल अभियान चलाने, थाना, पुलिस पिकेट में प्रतिनियुक्त सभी पुलिस पदाधिकारी व बलों के गमनागमन के संबंध में विचार विमर्श किया गया. यहां बता दें कि गुमला जिला उग्रवाद ए-श्रेणी में आता है. अभी भी कुछ गिने चुने नक्सली क्षेत्र में हैं. इन गिने चुने नक्सलियों को पुलिस मुठभेड़ में मार गिराने या पकड़ने की योजना बनायी है. एसपी ने नक्सलियों से सरेंडर करने की अपील की है, ताकि पुलिस द्वारा चलाये जाने वाले ऑपरेशन में नक्सलियों की जान बच सके.

Also Read: निवेदिता मर्डर केस: आरोपी ने फेसबुक लाइव आकर खुद को मारी गोली, जर्जर मकान में की खुदकुशी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें