23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुमला में 8.50 करोड़ रुपये से बन रहा जैव विविधता पार्क

इको टूरिज्म योजना के तहत लगभग 30 एकड़ एरिया में दो फेज में बनेगा पार्क, प्रथम फेज का कार्य शुरू

गुमला. आज जैव विविधता दिवस है, यानि पेड़-पौधों को बचाने व जैव विविधता के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने का दिन. जैव विविधता पृथ्वी के लिए कितना महत्वपूर्ण है, जिसमें मानव जीवन भी शामिल हैं. इसके महत्व के बारे में लोगों को बताने के लिए यह दिवस हर वर्ष 22 मई को मनाया जाता है. जैव विविधता दिवस पर हम बात करेंगे गुमला में बन रहे जैव विविधता पार्क के बारे में. गुमला में तर्री (बाइपास सड़क) के किनारे इको टूरिज्म योजना के तहत 30 एकड़ एरिया में जैव विविधता पार्क बनाया जा रहा है, जहां पार्क बनाया जा रहा है. वह भूमि वन विभाग की अधिसूचित वन भूमि है. लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने और मनोरंजन की सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से अलग-अलग प्रकार के अनेकों थीम पर 8.50 करोड़ रुपये की लागत से पार्क को बनाया जा रहा है. वहां पहुंचने वाले लोग न केवल वहां घूम-फिर सकेंगे. बल्कि परिवार व दोस्तों संग पिकनिक भी मना सकेंगे. साथ ही पार्क में जैव विविधता से संबंधित कई चीजों को देख सकेंगे और उसके बारे में जान सकेंगे. पार्क को हर आयु वर्ग के लोगों को ध्यान में रख कर बनाया जा रहा है. बच्चे, बड़े व बुजुर्गों को ध्यान में रख कर उनके लिए अलग-अलग जैव विविधता पार्क बनाया जा रहा है. बताते चले कि इको टूरिज्म योजना अंतर्गत जैव विविधता वाले पार्क निर्माण की योजना वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्त्तन विभाग गुमला की है. योजना अंतर्गत पार्क का निर्माण कार्य दो फेज में होगा, जिसमें प्रथम फेज का कार्य तेजी से चल रहा है. उम्मीद है कि आने वाले कुछ महीने के अंदर पार्क का कार्य पूरा हो जायेगा.

पार्क में मनोरम दृश्य के बीच ले सकेंगे प्रकृति का आनंद

तर्री बाइपास में जहां पार्क बनाया जा रहा है, वह एरिया मध्यम से भी कम घना वाला जंगल है. यहां किसी प्रकार के जानवर तो नहीं, परंतु विभिन्न प्रकार के देशी-विदेशी पक्षी व विभिन्न प्रकार के छोटे-बड़े पेड़-पौधों की कमी नहीं है. वहीं पास ही पहाड़ी व नाला भी है, जो वहां के नजारा को मनमोहक बनाता है. पार्क में घूमने के लिए पहुंचने वाले लोग पार्क में मनोरम दृश्य के बीच प्रकृति का आनंद उठा सकेंगे. साथ ही वहां रोजी-रोजगार का एक नया आयाम खुलेगा.

विभिन्न सुविधाओं से परिपूर्ण होगा पार्क

पार्क में जहां रॉक क्लाइंबिंग, रोप ट्रेल, एग्जिट लाइन, जॉगिंग ट्रैक, साइकिलिंग ट्रैक, झूला, गजीबों, वाच हाउस, ट्री हाउस, ओपेन थियेटर, गार्डेन, कैफेटेरिया समेत अनेकों प्रकार की सुविधाएं रहेंगी. जहां बच्चों के लिए छोटा स्टेडियम, बड़ों के लिए एडवेंचर कंपोनेंट व बुजुर्ग वर्ग के लोगों के लिए विभिन्न सुविधाओं से परिपूर्ण एक अलग पार्क होगा. जैव विविधता से संबंधित विभिन्न प्रकार के फूलों व शो पीस वाले पौधों का गार्डेन (बगान) भी बनाया जायेगा.

डीएफओ ने कहा

डीएफओ अहमद बेलाल अनवर ने कहा कि तर्री बाइपास में इको टूरिज्म योजना के तहत जैव विविधता पार्क का निर्माण किया जा रहा है. पार्क के निर्माण का उद्देश्य लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाना है. पार्क का काम तेजी से हो रहा है. आने वाले डेढ़ से दो माह में पार्क का काम पूरा होने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel