चैनपुर. चैनपुर अनुमंडल मुख्यालय स्थित परमवीर अलबर्ट एक्का मेमोरियल कॉलेज चैनपुर में शिक्षक दिवस मनाया गया. कॉलेज के विद्यार्थियों ने शिक्षकों के नाम एक कार्यक्रम आयोजित किये. कार्यक्रम को दो भागों में विभाजित किया गया था. पहला भाग पवित्र मिस्सा बलिदान व दूसरा भाग सांस्कृतिक कार्यक्रम था. मिस्सा बलिदान के मुख्य अनुष्ठाता परमवीर अलबर्ट एक्का मेमोरियल कॉलेज के प्राचार्य फादर अगस्तुस एक्का थे. उन्होंने कहा कि शिक्षक बनना एक ईश्वरीय बुलाहट है. शिक्षक त्याग, तपस्या व परहितमय जीवन जीकर विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करने में समर्पित रहते हैं. वे ज्ञान देने के साथ विद्यार्थियों को चरित्रवान बनाते हैं. शिक्षक ज्ञान की ज्योति जलाने के साथ विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कर रास्ता दिखाते हैं. परिवार, देश, दुनिया व समाज को बदलने की चाबी शिक्षकों के पास है. शिक्षक द्वारा हर क्षेत्र में बदलाव संभव है. शिक्षक एक कुम्हार व माली के सदृश होते हैं, जो विद्यार्थी के जीवन को सुंदर बनाते हैं. इंटरमीडिएट सेक्शन के इंचार्ज फादर अमित डांग ने कहा कि हर शिक्षक को ईमानदार, कर्मठ व आदर्श शिक्षक बनना है. शिक्षकों के प्रति आदर, सम्मान व कृतज्ञ प्रकट करने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंचन किया गया, जिसका शुभारंभ दीप प्रज्वलन व सर्वपल्ली राधाकृष्ण की तस्वीर पर पुष्प अर्चना से की गयी. इसके बाद कॉलेज के कलाकारों ने मंगलाचरण, स्वागत गीत, स्वागत भाषण, शिक्षकों को उपहार, बॉलीवुड डांस, नागपुरी डांस, आसामी डांस, आदिवासी कॉस्ट्यूम में मंचन, आदिवासी नृत्य, आधुनिक डांस, स्कीट मंचन द्वारा समा बांधे रखा. कॉलेज स्टॉफ की ओर से भी आकर्षक व अति सुंदर डांस की प्रस्तुति दी गयी. शिक्षकों के इस दिन को यादगार बनाने के लिए विद्यार्थियों ने शिक्षकों के लिए मनोरंजक खेल का आयोजन किया. संचालन अनीता कुजूर व उज्ज्वल उरांव और धन्यवाद ज्ञापन डॉ अजीत गुलाब मिंज ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में स्टूडेंट्स काउंसिल के प्रेसिडेंट नेहा खलखो, वाइस प्रेसिडेंट उज्ज्वल उरांव, सेक्रेटरी प्रेमी तिर्की और स्टूडेंट्स काउंसिल के लीडरों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

