गुमला. सदर थाना के विंध्याचल नगर पंचमुखी मंदिर नदीटोली निवासी प्रिया कुमारी के साथ उसके पति ने मारपीट किया. जब वह अधमरा हो गयी तो उसे खेत में ले जाकर फेंक दिया. घटना 16 दिसंबर की है. घायलावस्था में महिला का इलाज गुमला सदर अस्पताल में चल रहा था. स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद उन्होंने गुमला थाना में लिखित आवेदन सौंपकर अपने पति व ससुर पर मारपीट करने का आरोप लगायी है. उन्होंने बताया कि उसकी शादी 28 अप्रैल 2016 में हुई थी. शादी के बाद से ही अपने पति शिवशंकर साहू और ससुर सोमेश्वर साहू द्वारा बार-बार पैसा मांग किया जाता रहा. दहेज को लेकर मारपीट किया गया. 16 दिसंबर 2025 को 9.30 बजे रात को दारू पीकर पति और ससुर ने गाली देकर मारपीट कर बेहोश कर दिया था और दूर खेत में घसीट कर ले गये थे. होश आने पर महिला ने अपनी मां को कॉल किया. इसके बाद सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

