16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पोषण ट्रैकर ऐप में लाभुकों का आधार वेरिफिकेशन करें : बीडीओ

कार्य में लापरवाही बरतने वाली सेविकाओं से मांगा गया स्पष्टीकरण

घाघरा. बीडीओ सह बाल विकास परियोजना पदाधिकारी दिनेश कुमार की अध्यक्षता में महिला सुपरवाइजर, सेक्टर लीडर व आंगनबाड़ी सेविकाओं की समीक्षा बैठक गुरुवार को घाघरा ब्लॉक सभागार में हुई. बैठक में योजनाओं की अद्यतन प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गयी. मौके पर बीडीओ ने पोषण ट्रैकर में लाभुकों का आधार वेरिफिकेशन शत-प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही सभी लाभुकों का वजन मापन, नियमित गृह भ्रमण व मातृ वंदना योजना में शत-प्रतिशत इंट्री सुनिश्चित करने को कहा. वहीं कुपोषित बच्चों की समीक्षा में बीडीओ ने क्षेत्र में चिह्नित 57 सैम बच्चों की स्क्रीनिंग कर उन्हें एमटीसी में भर्ती कराने का निर्देश दिया. साथ ही आंगनबाड़ी भवनों की आधारभूत संरचना से संबंधित अद्यतन रिपोर्ट तैयार रखने व सभी केंद्रों का समय पर संचालन सुनिश्चित करने की हिदायत दी. बीडीओ ने कार्य में लापरवाही बरतने वाली सेविकाओं से स्पष्टीकरण मांगा.

संत पात्रिक में प्रवेश परीक्षा आठ फरवरी को

गुमला. संत पात्रिक उवि गुमला में हिंदी व अंग्रेजी माध्यम में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा फार्म का वितरण शुरू हो गया है. अभिभावक व छात्र स्कूल के कार्यालय से प्रवेश परीक्षा फार्म प्राप्त कर सकते हैं. स्कूल के एचएम फादर नबोर ने बताया कि सत्र 2026-2027 में नये छात्रों का नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा आठ फरवरी को होगी. कक्षा एलकेजी अंग्रेजी व हिंदी माध्यम कक्षा यूकेजी से कक्षा आठ के छात्रों के लिए प्रवेश परीक्षा होगी. वहीं कक्षा नर्सरी अंग्रेजी व कक्षा एलकेजी हिंदी माध्यम के छात्रों का सीधा नामांकन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel