30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुहागिनों ने बरगद पेड़ की परिक्रमा कर बांधा रक्षा सूत्र

अखंड सौभाग्य के लिए महिलाओं ने की वट सावित्री की पूजा

गुमला. अखंड सौभाग्य के लिए सुहागिन महिलाओं ने सोमवार को वट सावित्री की पूजा की. वट सावित्री पूजा को लेकर महिलाओं ने निर्जला उपवास रखा. महिलाओं ने वट वृक्ष के नीचे बैठ कर पूजा की और वट वृक्ष पर रक्षा सूत्र बांधा. इसके बाद महिलाओं ने वट वृक्ष के नीचे बैठक कर यमराज से अपने पति की प्राण वापस लाने वाली सावित्री व सत्यवान की कथा सुनी और अपने सुहाग के दीर्घायु की कामना की. मौके पर काफी संख्या में महिलाएं मौजूद थी. चैनपुर. प्रखंड की सुहागिनों ने अपने पति की लंबी आयु के लिए वट सावित्री व्रत रखा. साथ ही वट वृक्ष पर पूजा कर अपने पति की लंबी आयु के लिए ईश्वर से कामना की. मान्यता है कि इस प्रकार से पूजा करने से पति की आयु लंबी होती है. प्रखंड में भी महिलाएं अपने-अपने टोले के वट वृक्ष के नीचे पूजा कर के अपने पति के लिए लंबी आयु की कामना की.

मंगलमय जीवन की दी शुभकामना

पालकोट. प्रखंड मुख्यालय के हिंदुस्तान डेयरी परिसर में सोमवार को विधायक प्रतिनिधि मनीष हिंदुस्तान ने केक काट कर विधायक भूषण बड़ा व उनकी धर्मपत्नी जोसिमा खाखा की 21वीं वैवाहिक वर्षगांठ मनायी. मौके पर लोगों ने विधायक भूषण बाड़ा व जोसिमा खाखा के मंगलमय जीवन के लिए शुभकामना दी. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि बंसत गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि पुरुषोत्तम कुजूर, केश्वर सिंह चेरो, संजय साहू, निमरोद एक्का, विजय ठाकुर, रोहित एक्का, कमलेश बारला, संजय नगारची, संजय तिर्की, नकुल सिंह, उज्ज्वल प्रसाद, ऋषि गुप्ता, रंजीत टोप्पो, सत्यनारायण केसरी, मनोज लकड़ा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel