कामडारा : सालेगुटू कुम्हारटोली निवासी रामदास महतो ने गांव के राजेश महतो व मंजीत महतो पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कामडारा थाना में केस दर्ज कराया है. दर्ज केस में कहा है कि आठ जुलाई की शाम को मेरे बारी के घेरा को मेरे चचेरे भाई राजेश महतो व मंजीत महतो ने तोड़ दिया.
जब मैंने मना किया, तो दोनों ने मिल कर मेरे साथ मारपीट की. मारपीट में मेरा बांया हाथ फ्रैक्चर कर गया. इस संबंध में थानेदार ने कहा कि आरोपी व वादी एक ही खानदान के लोग हैं. संभवत: जमीन विवाद का मामला प्रतीत होता है.
Post by : Pritish Sahay