21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : गुमला में बेटे की चाहत में नाराज पति ने पत्नी की हत्या की, पुलिस ने किया गिरफ्तार

गुमला के चैनपुर प्रखंड अंतर्गत कुटवां गांव में बेटे की चाहत में पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दिया. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया, वहीं आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

गुमला, दुर्जय पासवान : गुमला में पुत्र नहीं होने से नाराज पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. चैनपुर प्रखंड के कुरूमगढ़ थाना स्थित कुटवां गांव में गुरुवार की रात को गांव के बुधवा असुर ने अपनी पत्नी शिमला असुर (23 वर्ष) को मारपीट करने के बाद गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस को सूचना मिलने पर शुक्रवार को गांव पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, गुमला भेज दिया. वहीं, पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया.

एक बेटी है, बेटे की भी चाहत थी

घटना के संबंध में मृतक शिमला असुर के पिता ने बताया कि शादी के लगभग 10 वर्ष बीत गये थे. 2014 में एक बेटी हुई. इसके बाद से पुत्र नहीं होने के कारण दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था. इससे पहले भी बुधवा ने शिमला के साथ नशा में मारपीट किया था. जिससे वह कुआं में कूद गयी थी. हालांकि, उसकी जान बचा ली गयी थी. लेकिन, गुरुवार को नशा की हालत में उसके साथ मारपीट करने के बाद गला दबाकर उसे उसके पति बुधवा असुर ने मार डाला. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि पुलिस हर बिंदु पर जांच कर छानबीन कर रही है.

Also Read: लखनऊ में प्रेमिका की हत्या कर सियालदह-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस से भाग रहा प्रेमी धनबाद में गिरफ्तार

बेटे को लेकर पति-पत्नी में अक्सर होता था झगड़ा

इस संबंध में इंस्पेक्टर बैजू उरांव ने बताया कि बुधवा असुर की पत्नी को पांच साल से लड़का नहीं हो रहा था. इससे बुधवा असुर हमेशा अपनी पत्नी से नाराज रहता था. अक्सर दोनों शराब के नशे में लड़ाई-झगड़ा करते थे. गुरुवार को भी वही बात हुई थी, लेकिन बात इतनी बढ़ गयी की बुधवा ने पत्नी की हत्या कर दी. मौके पर पुलिस पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

नशे में धुत पति ने ब्लेड से गला रेत कर की पत्नी की हत्या

दूसरी ओर, गुरदरी थाना के सखुआपानी गांव निवासी रमेश असुर (42 वर्ष) ने पत्नी एतवरिया असुर (36 वर्ष) की ब्लेड से गला रेत कर हत्या कर दी. साथ ही प्राइवेट पार्ट को काट दिया. पत्नी की हत्या करने के बाद शव के पास बैठ कर रमेश असुर गाना गा रहा था. घटना की सूचना मिलते पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. साथ ही आरोपी पति रमेश असुर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

Also Read: झारखंड के इन सड़कों पर होता सम्मोहन! जानें कैसे

घर में खाना नहीं बनने से नाराज पति ने पत्नी की हत्या की

जानकारी के अनुसार, रमेश सखुआपानी माइंस में मजदूरी करता है. गुरुवार की दोपहर खाना खाने घर पहुंचा, जहां खाना नहीं बना देख कर आग बबूला हो गया. नशे में धुत पत्नी भी नीचे खोइर की तरफ घूमने गयी थी, जहां से पत्नी को बुला कर अपने साथ घर ले गया. दोनों नशे में धुत थे. खाना नहीं बनाने को लेकर पत्नी से विवाद होने लगा. इसके बाद रमेश ने गांव के किसी दुकान से चार-पांच ब्लेड खरीद कर लाया और अपनी पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी. साथ ही शरीर के प्राइवेट पार्ट को भी ब्लेड से काट दिया. इधर, गांव वाले जब तक कुछ समझ पाते तब तक रमेश ने घटना को अंजाम देकर खून से लथपथ पत्नी के शव के पास बैठा था.

हत्या के बाद आरोपी शव के पास बैठ कर गा रहा था गाना

ग्रामीणों ने बताया कि ब्लेड से अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद रमेश अपनी खून से लथपथ पत्नी के शव के पास बैठ कर आंख में आंसू लिए गम भरा गाना गा रहा था. ग्रामीणों ने कहा कि इन दिनों गांव में देसी शराब लोग अधिक मात्रा में बन रही है. लोग शराब पीने के बाद अक्सर लड़ाई-झगड़ा करते रहते हैं. इस क्रम में गुरुवार को इस परिवार के बीच झगड़ा बढ़ गया और घटना घट गयी. इस संबंध में गुरदरी थानेदार सदानंद सिंह ने कहा कि घटना अधिक नशा करने के कारण हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपी के तीन बच्चे हैं. फिलहाल वे बाहर रह कर पढ़ाई कर रहे हैं.

Also Read: झारखंड : रामगढ़ के भुरकुंडा में रोशन हत्याकांड का मेन शूटर अब भी पकड़ से बाहर, पुलिस आज कर सकती है खुलासा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें