12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंगराबारी दूर है, जाना जरूर है…

नाचते-गाते पैदल आमरेश्वर धाम रवाना हुआ कांवरियों का जत्था

गुमला. बसिया प्रखंड से 450 कांवरियों का जत्था नाचते गाते पैदल खूंटी जिले के अंगराबारी अमरेश्वर धाम रवाना हुआ. इस दौरान बसिया प्रखंड के समाजसेवी पंकज कुमार व बजरंग बली पूजा समिति बिरकेरा पहाड़ सागर धाम के अध्यक्ष पंकज सिंह ने कांवरियों का स्वागत किया. कांवरियों के लिए पेयजल व अल्पाहार की व्यवस्था की गयी थी. इस निमित्त 450 कांवरियों के बीच अल्पाहार व चाय का वितरण किया गया. मौके पर अबीर राम, गोकुल चंद्र सोनी, जगरनाथ सिंह, गणेश गोप, अमृता सिंह, सुमन मिश्रा, शकुंतला मिश्रा, राधा देवी, नमिता सुरीन, सीमा कुमारी, सुलेखा देवी, चंचला देवी, शांति कुमारी, अंजू देवी, सरिता सिंह, जयश्री कुमारी आदि मौजूद थे.

भोले बाबा की वेश में सड़क पर उतरा युवक

कामडारा प्रखंड के रांची-सिमडेगा मुख्य पथ बोलबम के नारों से गूंज रहा था. सावन माह शनिवार को समाप्त होने को है और भक्त भगवान शिव में जलाभिषेक करने को लालायित हैं. इसको लेकर भक्त गुरुवार को अंगराबारी अमरेश्वर धाम पैदल कामडारा से गये और गाना बजाना के साथ सारे झूमते हुए सड़क पर नजर आये. इस दौरान युवक भोलेबाबा की वेश में सड़क पर उतर आया, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया.

48 घंटे का अखंड हरि कीर्तन शुरू

बसिया प्रखंड में सावन पूर्णिमा पर महादेव कोना शिवमंदिर में 48 घंटे का अखंड हरिकीर्तन शुरू हुआ. इस अवसर पर केमताटोली, तिर्रा, बंबियारी, बसिया व आसपास के सैकड़ों महिला व बच्चों ने तिर्रा तालाब में पुरोहित कुलदीप मिश्रा के विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद कलश में जल उठा कर कलश यात्रा निकाली गयी, जिसे मंदिर परिसर स्थित कीर्तन मंडप में स्थापित की गयी. साथ ही अखंड हरिकीर्तन शुरू हुआ. मौके पर अध्यक्ष सतीश साहू, बलि ओहदार, अनिल साहू, गौरीशंकर चौधरी आदि मौजूद थे.

बम-बम भोले से गूंजा बसिया

बोल बम के नारों के बीच मोरेंग गांव से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सैकड़ों महिला-पुरुष व बच्चे कोयल नदी से जल लेकर आमरेश्वर धाम अंगराबारी रवाना हुए. राजकुमार गुप्ता ने कांवरियों के बीच दीवानटोली स्थित अपने आवास के निकट पानी का बोतल व बिस्किट का वितरण किया गया. साथ ही कांवरियों द्वारा अंगराबारी दूर है, जाना जरूर है. बोल बम का नारों के बीच अंगराबारी के लिए रवाना हुए. जो सावन पूर्णिमा में आमरेश्वर धाम में जलाभिषेक करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel