23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभी कलयुग है और इसमें सिर्फ शक्ति की पूजा होती है : रघुवर

वार्षिक तेली जतरा, होली मिलन सह सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन

गुमला. करौंदी रथ मेलाटांड़ में छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज का वार्षिक तेली जतरा, होली मिलन सह सामूहिक विवाह समारोह हुआ. मुख्य अतिथि पूर्व सीएम रघुवर दास, धनबाद सांसद ढुल्लू महतो, पूर्व सांसद धीरज प्रसाद साहू, केंद्रीय अध्यक्ष उदासन नाग व प्रदेश अध्यक्ष अरुण साहू थे. मौके पर सामूहिक विवाह में 13 जोड़ियों की शादी हुईं. मौके पर पूर्व सीएम सह पूर्व राज्यपाल रघुवर दास ने कहा कि अभी कलयुग है और कलयुग में सिर्फ शक्ति की पूजा होती है. हमारा समाज कई जिलों में काफी गरीब है, पर हमारे समाज के पास शक्ति है और हम शक्ति से ही आगे बढ़ सकते हैं. आज निश्चित रूप से खुशी का दिन है. कहा कि सीटीयूएस समाज ने जो बीज बोया था, आज उसका विराट रूप इस रजत जयंती पर दिख रहा है. समाज की युवा पीढ़ी ने समाज को सशक्त करने का जो बीड़ा उठाया है. उसके लिए मैं धन्यवाद देता हूं. समाज की प्रगति एकता और कुरीतियों को हटाने से होती है और इससे ही हमारा समाज तरक्की करेगा. मैंने अपने कार्यकाल के दौरान वर्ष 2019 में सभी जिले के डीसी को आरक्षण के लिए आर्थिक सामाजिक सर्वेक्षण करने हेतु पत्र जारी किया था. परंतु अभी तक उस दिशा पर कोई कार्य नहीं हुआ.

आरक्षण नहीं मिला, तो आंदोलन करेंगे : सांसद

धनबाद सांसद ढुल्लू महतो ने कहा कि तेली समाज का विभिन्न टाइटल होने के कारण हम बंट गये हैं. इसलिए मैं इस मंच के माध्यम से लोगों से अपील करता हूं कि हम सब का एक ही टाइटल सिर्फ साहू होना चाहिए. किसी दूसरे की सेवा करने की क्षमता सिर्फ तेली समाज के पास है. इसलिए तेली समाज के लोगों को सभी समाज का आशीर्वाद मिला है और हमारे समाज के लोग राजनीतिक क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं. तेली समाज को आरक्षण नहीं मिलेगा, तो ईंट से ईंट बजा कर रख देंगे.

तेली समाज में कम हो रही है दहेज प्रथा : धीरज

पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि तेली समाज में अब दहेज प्रथा दिन-प्रतिदिन कम हो रही है. कार्यक्रम के माध्यम से नव दंपतियों का सामूहिक विवाह कराना समाज के लिए सकारात्मक पहल है. हमलोगों का मकसद कामयाब हो रहा है. देश का पीएम वैश्य है और झारखंड का पूर्व सीएम भी वैश्य है. मैं समाज को आगे बढ़ाने के लिए सदैव तत्पर हूं. आप सब एकजुट रहें. तेली समाज को हक व अधिकार कैसे मिले, इसके लिए प्रयास जरूरी है.

हम अपना आरक्षण लेकर रहेंगे : राधामोहन

संरक्षक राधा मोहन साहू ने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से समाज के लोगों ने अपनी एकता का परिचय दिया है और यहीं एकता एक दिन हमारे काम आयेगी व हमारी मांगें पूरी होंगी. तेली समाज हमेशा अपने हक की मांग करते आया है और हमारी मांग जायज है. तेली समाज के लोग हर हाल में आरक्षण लेकर ही रहेंगे. इसके लिए आंदोलन करना पड़े तो, हम पीछे नहीं हटेंगे. मुख्य संरक्षक हीरा साहू ने कहा कि ये जतरा लगाने वाला हम लोग नहीं है. बल्कि यह जतरा पूर्व सीएम रघुवर दास के कहने पर वर्ष 2000 ईस्वी में लगाया गया था, जो आज तक जारी है.

एकजुट होकर हम सभी लड़ाई लड़ें : उदासन

केंद्रीय अध्यक्ष उदासन नाग ने कहा कि हमें इकट्ठा रहने की जरूरत है. तभी हम अपने अधिकार के लिए लड़ाई लड़ पायेंगे. हमारा जो आरक्षण छीना गया है. उसके लिए हम लगातार आंदोलन कर रहे हैं. तेली समाज के जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर साहू ने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से गरीब बच्ची की सहायता करने का प्रयास किया जा रहा है. समाज द्वारा छात्रावास बना कर वहां बच्चों को रख कर नि:शुल्क शिक्षा दिलाने का कार्य किया जा रहा है.

हम सभी मजबूती के साथ खड़े रहें : अरुण

तेली समाज के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साहू ने कहा है कि हमारा समाज किसी मामले में पीछे नहीं है. परंतु कुछ लोगों की राजनीति के कारण हम पीछे हो रहे हैं. इसलिए जरूरी है कि हम सभी एकजुट रहें, तभी हम अपना हक व अधिकार ले सकते हैं. जिन जिलों में आरक्षण शून्य है, वहां आरक्षण मिले. इसके लिए हम सभी को मिल कर पहल करने की जरूरत है. आने वाले वर्षों में हमें और मजबूती के साथ खड़ा होने की जरूरत है. कार्यक्रम के संयोजक किशोर साहू ने कहा है कि आनेवाले समय के लिए हमें तैयार रहने की जरूरत है.

कार्यक्रम में मौजूद लोग

मौके पर संयोजक किशोर साहू, अरुण साहू, मुनेश्वर साहू, दुर्गा साहू, भूपन साहू, शिवचरण साहू, गणेश साहू, दीपक साहू, दिनेश्वर प्रसाद, लीलांबर साहू, संत कुमार साहू, सीताराम साहू, बसंती साहू, प्रमिला देवी, कुंती साहू, अंजना साहू, मुन्नी देवी, चितत्रोतपला देवी, देवंती साहू, आरती साहू, सुमित्रा देवी, अनीता साहू, सुनीता साहू, बहुरा ओहदार, कल्याण साहू, जगदीश साहू, रामेश्वर साहू, लालमोहन साहू, कौशल साहू, वीरेंद्र साहू, विक्की साहू, विकास साहू, अजय साहू, शिवजतन साहू, हफिंद्र साहू, शैलेंद्र साहू, भोला साहू, गौतम साहू, मनोज साहू, धर्मराज साहू, जगदीश साहू, विजय साहू, कुंती साहू समेत अन्य मौजूद थे.

समाज ने इन लोगों को किया सम्मानित: उत्कृष्ट कार्य के लिए दीपक कुमार, रोहित कुमार, रोशन कुमार साहू, वीरेंद्र साहू, ज्ञान प्रकाश साहू, कृष्णा कुमार साहू, नीलेश साहू, रोशन कुमार साहू, मनोज साहू, अंकित कुमार साहू, ज्योति कुमारी, विनीत कुमार नाग, विकास कुमार साहू, विकास साहू, संजय साहू, संतोषी कुमारी, मनोज साहू को सम्मानित किया गया.

इन 13 जोड़ों का हुआ विवाह

बसंती कुमारी व सुखेंद्र गोप, देवंती कुमारी व अशोक साहू, कलावती कुमारी व उज्जवल चीक बड़ाइक, दीपशिखा कुमारी व पीयूष कुमार महतो, प्रीति कुमारी व रितिक रोशन, कु़ंती कुमारी व अरविंद कुमार साहू, रोशनी कुमारी व मनीष नायक, निक्की कुमारी व अनिमेष, अनिता कुमारी व धनी साहू, राखी कुमारी व हरिश्चंद्र साहू, संगीता कुमारी व संदीप साहू, अनिता कुमारी व विक्की साहू, संतोषी कुमारी व रवींद्र साहू. सभी 13 नव दंपतियों को 5001- 5001 रुपये का उपहार स्वरूप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें