10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कूलों की सभी रसोइया हड़ताल पर गयीं

झारखंड प्रदेश रसोइया संयोजिका अध्यक्ष संघ गुमला की बैनरतले गुरुवार को समाहरणालय के समीप अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू हुई.

27 गुम 31 में हड़ताल पर रसोइया प्रतिनिधि, गुमला झारखंड प्रदेश रसोइया संयोजिका अध्यक्ष संघ गुमला की बैनरतले गुरुवार को समाहरणालय के समीप अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू हुई. इसमें जिले के सभी 12 प्रखंड के रसोइया व संयोजिका ने भाग लिया. इधर, रसोइयों की हड़ताल से स्कूलों में मध्याह्न भोजन पर असर पड़ा है. अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष देवकी देवी ने कहा है कि जिले भर के रसोइयों का बकाया मानदेय शीघ्र भुगतान करने एवं 60 वर्ष जिस रसोइया का हुआ है. उसकी बेटी बहू या परिवार के सदस्य को उसके स्थान पर स्कूल में रखने और संयोजिका को उसकी हर जिम्मेवारी देने की मांग कर लेकर हड़ताल शुरू की गयी है. साथ ही चेक बुक, कैश बुक, पासबुक संयोजिका के जिम्मा में देने की भी मांग की गयी है. उन्होंने कहा है कि शिक्षा विभाग शुरू से हमारे साथ छल कर रहा है, लेकिन अब हम चुप नहीं रहने वाले हैं. हम अपनी मांगों को लेकर आंदोलन जारी रखेंगे. जबतक हमारी मांग पूरी नहीं होती है. हमारी हड़ताल जारी रहेगी. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अजीत प्रजापति, अनिता देवी, एलिस एक्का, सीमा देवी, बिशुनपुर की अनिता उरांव, प्रभा एक्का, सुचिता खलखो, कुमुदनी कुजूर, संतोषी देवी, सरिता देवी, संध्या देवी, विजय लक्ष्मी देवी, शोभा देवी सहित कई लोग थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel