गुमला. जिला पेंशनर समाज गुमला की मासिक बैठक शनिवार को समाज के कार्यकारी अध्यक्ष महेश प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बीते बैठक की कार्यवाही की संपुष्टि की गयी. वरीय पेंशनर चंद्रनाथ प्रसाद ने बताया गया कि केंद्र सरकार ने आठवें वेतन आयोग का गठन कर समय सीमा का निर्धारण कर दिया गया है. लेकिन इसको लेकर सरकार की मंशा को लेकर हमें सदैव सजग रहने की जरूरत है. पेंशनरों ने अंतरिम राहत की घोषणा नहीं होने पर दुख जाहिर करते हुए सरकार से इसके अविलंब घोषणा किये जाने की मांग की. नियमित कर्मियों व पेंशनधारकों का 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता हो जाने पर इसे मर्ज करते हुए अंतरिम राहत देने का प्रावधान है. लेकिन अब ऐसा नहीं किया गया है. पेंशनधारियों व पारिवारिक पेंशनधारियों को प्रतिवर्ष नवंबर माह में जीवन प्रमाण पत्र बैंक में देने की बाध्यता होती है. बैठक में इस बात का सभी पेंशनरों को स्मरण दिलाते हुए सभी से अपना-अपना जीवन प्रमाण पत्र समय पर संबंधित बैंक में दाखिल करने का आग्रह किया गया. बैठक में सात नये सदस्यों सीताराम राव, अंतर्यामी महतो, महेंद्र उरांव, परहू साहू, बालेश्वर साहू, आजाद सिंह व सरिता ज्योति कुजूर ने पेंशनर समाज की सदस्यता ली. बैठक में सचिव महावीर प्रसाद मिश्र, क्यामुद्दीन अली अंसारी, भागी नाग, प्रभाकर दास, जगत पाल भगत, सुरेंद्र खड़िया, लील मोहन साहू, महावीर साहू, सदाशिव नंद, मो जैनुल आबेदीन, अमरनाथ साहू, राम नारायण पोद्दार, एसपी केरकेट्टा, पंचे उरांव, वृंदावन मिश्र, रघुनंदन वैद्य, गंगा राम बड़ाइक, मोहन महतो, रामसागर बड़ाइक, विश्वनाथ साहू, पायल तिर्की, आनंदित कुजूर, मेझरेन मिंज, कोरोलिना एक्का, तेरेसा बाखला व मीडिया प्रभारी द्वारिका मिश्र सुमन आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

