7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

11 साल बाद गुमला की टीम राष्ट्रीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल मैच के फाइनल में पहुंची, जश्न का माहौल

गुमला के बालक और बालिका की टीम राष्ट्रीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल मैच के फाइनल में पहुंच गयी है. अब अब दिल्ली में खिताबी जंग होगा. 11 साल बाद गुमला की टीम फाइनल में पहुंची है. फाइनल में पहुंचने पर गुमला में खुशी का माहौल है. अब सबकी निगाहें फाइनल में विजेता बनने की है.

Jharkhand News: गुमला जिला की फुटबॉल टीम 11 साल बाद राष्ट्रीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल कप के फाइनल में पहुंची. गुमला की अंडर-14 बालक वर्ग व अंडर-17 बालिका वर्ग की टीम झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी. दिल्ली में फाइनल मुकाबला होगा. जिसमें दोनों टीमें भाग लेगी. बता दें कि राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल मैच रांची के बिरसा मुंडा स्टेडियम में हुई थी. जिसमें दोनों टीमों ने रांची को हराया है. अंडर-14 बालक में गुमला ने रांची को 6-2 व अंडर-17 बालिका में गुमला ने रांची को 5-0 से पराजित किया है. दोनों वर्ग की टीम की जीत से जिले के प्रशासनिक अधिकारी व खेल प्रेमी खुश हैं.

11 साल पहुंची गुमला की टीम, गौरव की बात

जिला खेल पदाधिकारी हेमलता बून ने कहा कि दोनों वर्ग में गुमला की टीम ने बेहतर प्रदर्शन कर अजूबा कर दिखाया है. 11 साल बाद टीम राष्ट्रीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल कप के फाइनल में पहुंची है. यह गुमला जिला के लिए गौरव की बात है. हमारी टीम जिस प्रकार का प्रदर्शन कर रही है. निश्चित रूप से गुमला बेहतर करेगी और फाइनल कप जीतकर गुमला सहित झारखंड राज्य का नाम रोशन करेगी. गुमला विधायक भूषण तिर्की, सांसद सुदर्शन भगत, डीसी सुशांत गौरव, एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब, डीडीसी हेमंत सती, अपर समाहर्ता सुधीर कुमार गुप्ता, एसडीओ रवि आनंद, एसडीओ संजय पीएम कुजूर, एसडीओ प्रीति किस्कू, एलआरडीसी सुषमा नीलम सोरेंग, खेल संयोजक कृष्णा उरांव सहित कई लोगों ने खिलाड़ियों की जीत पर बधाई दिया है. साथ ही उम्मीद जताया है कि गुमला की टीम बेहतर प्रदर्शन जारी रखते हुए फाइनल खिताब पर कब्जा जमायेगी.

अंडर-14 टीम की जीत पर चैनपुर में जश्न

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के अंडर-14 बालक वर्ग में गुमला के बरवे उच्च विद्यालय चैनपुर ने रांची को 6-2 से हरा कर राष्ट्रीय स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता में जगह बनायी. खिलाड़ियों की जीत से चैनपुर में जश्न का माहौल है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक फादर राजेंद्र तिर्की ने बताया कि अब बरवे उच्च विद्यालय चैनपुर की टीम झारखंड राज्य का प्रतिनिधि करते हुए दिल्ली जायेंगे. यह हमारे स्कूल के लिए गौरव की बात है.

Also Read: सावधान! गुमला DC का बना फेक ID, अधिकारी और लोगों को सतर्क रहने की अपील

बरवे उच्च विद्यालय की खिलाड़ियों ने दिखाया दम

फादर अजीत ने कहा की हमारा सपना पूरा हुआ कि हमारी टीम राज्य का प्रतिनिधित्व करने दिल्ली जा रही है. इस बार हम लोगों का लक्ष्य दिल्ली में जितना है, ताकि देश में विद्यालय का नाम के साथ इस क्षेत्र की प्रतिष्ठा बढ़े. शिक्षक नंद किशोर प्रसाद ने कहा की यह उपलब्धि 11 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद बरवे उच्च विद्यालय को प्राप्त हुआ है. इससे पहले कि प्रतियोगिता में हमेशा बरवे उच्च विद्यालय की टीम राज्य स्तरीय फाइनल में पहुंचकर पिछड़ जाती थी. लेकिन, इस बार कड़ी मेहनत के बाद यह उपलब्धि हासिल हुई है.

बधाई देने वालों का लगा तांता

खेल प्रभारी सुधीर कुजूर एवं एनआइएस कोच भोला उरांव ने कहा की यह बहुत गौरव की बात है जो कार्य हमारी टीम ने किया है. बधाई देने वालों में सहायक शिक्षक जोसेफ स्टेफन कुजूर, संजय कुमार कुजूर, सुचित टोप्पो, रंथु साहू, विमला बेक, सुजाता खलखो, माधुरी एक्का, सीमा प्रिया, रुपा रानी, डोलफिल, मनोज कुमार कुजूर, सुदीप कुजूर, सांसद प्रतिनिधि नीरज शर्मा, एकलव्य विद्यालय कोषाध्यक्ष कृष्णा प्रसाद, बीस सूत्री सदस्य बजरंग गुप्ता, इंडियन गैस संचालक समीर अमरदीप एक्का, स्थानीय मुखिया शोभा देवी, जिला परिषद सदस्य मेरी लकड़ा, समाजसेवी राजीव रंजन शर्मा, गुड्डू सिंह, मुन्नु सिंह, अर्जुन रौतिया, मुकेश कुमार, सत्यजीत कुमार, संतोष केशरी, अरविंद मौर्य, नीरज मौर्य, केश्वर लोहरा, अजय गुप्ता, अमित पांडे सहित कई लोग हैं.


रिपोर्ट : दुर्जय पासवान, गुमला.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel