कामडारा. कामडारा प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित उवि मोरहाटोली संकुल संसाधन केंद्र में संकुल के सभी बच्चों के बीच समर कैंप का आयोजन अजीम प्रेमजी फाउंडेशन व शिक्षा विभाग द्वारा शुरू किया गया है. दो दिनी समर कैंप में संकुल की सभी बच्चों ने भाग लिया. कैंप में बच्चों को संख्यात्मक व अक्षर ज्ञान का बोध खेल खेल के माध्यम से कराया गया. आयोजन में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन शिक्षा विभाग के सीआरपी एवं मोरहाटोली उवि संकुल के सभी शिक्षक मौजूद थे, जो बच्चों की देख-रेख और उन्हें विभिन्न प्रकार के खेल खिलाने में सहयोग कर रहे थे. मुख्य अतिथि उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी भी इस समर कैंप के पहले दिन गुरुवार को कैंप में पहुंचे और बच्चों से उन्होंने बातचीत की. बच्चों ने क्या सीखा, कैंप में कैसा लगा. कैंप के संबंध में बच्चों से उन्होंने विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे. बच्चों ने उपायुक्त की उपस्थिति में कविता पाठ किया गया. उपायुक्त ने कहा है कि समर कैंप का मकसद आपको बेहतर बनाना है. मौके पर बीपीओ चंद्रशेखर शाहदेव, सीआरपी बीना कुमारी, एसडीओ बसिया जयवंती देवगम, बीडीओ कामडारा जोसेफ कंडुलना, अंचलाधिकारी कामडारा सुप्रिया एक्का व अजीम प्रेम जी फाउंडेशन की गार्गी, प्रीति आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है