30 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

युवती की अपहरण कर हत्या, एक माह बाद शादी थी

.गुमला जिला के बसुआ गांव निवासी मुस्कान परवीन (17) की अपहरण कर हत्या कर दी गयी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

गुमला.गुमला जिला के बसुआ गांव निवासी मुस्कान परवीन (17) की अपहरण कर हत्या कर दी गयी. वह बीते 10 मार्च से लापता थी. उसका शव 14 मार्च को गांव के ही बांध से मिला. मुस्कान की 23 अप्रैल को शादी होने वाली थी. परिजनों को शक है कि मुस्कान के प्रेमी ने उसका अपहरण कर हत्या की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि, परिजनों का आरोप है कि मुस्कान के गायब होने के बाद थाना में सन्हा दर्ज कराया गया था. लेकिन गुमला पुलिस समय पर मुस्कान को खोजने की पहल नहीं की. न ही उसके प्रेमी को पकड़कर पूछताछ की. अगर पुलिस समय पर कार्रवाई करती, तो मुस्कान बच सकती थी. इधर, मुस्कान की हत्या के बाद पुलिस ने आरोपी प्रेमी सलमान को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मुस्कान के शव को बांध के किनारे से बरामद किया. जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. मृतका के अजमेर अंसारी ने बताया कि उसकी बेटी मुस्कान परवीन का निकाह 23 अप्रैल को तय हुआ था. लेकिन इस बीच मुस्कान का पूर्व सलमान अली ने दूल्हे के मोबाइल नंबर में फोन कर धमकी दी गयी थी कि वह मुस्कान से शादी नहीं करे. उसके बाद 10 मार्च की रात सलमान ने मुस्कान का घर से अपहरण कर गायब हा गया. जिसके बाद उसने उसकी हत्या कर दी.

युवती को बेरहमी से पीटा गया है

पुलिस ने युवती का शव बरामद किया. युवती के शरीर में कई जगह चोट के निशान है. उसे बेरहमी से पीटा गया. एक आंख के समीप गंभीर चोट का निशान था. पुलिस के अनुसार युवती की हत्या किसी दूसरे जगह की गयी और शव को लाकर बांध तालाब के पास लाकर फेंक दिया गया है.

युवती के अंगों को जांच के लिए रांची भेजा गया

मुस्कान प्रवीण की हत्या के बाद दो चिकित्सीय दल ने युवती के शव का पोस्टमार्टम किया. जिसमें डॉक्टर सुनील राम व डॉक्टर जमुना कुमारी थी. पोस्टमार्टम के बाद डॉक्टर सुनील राम ने बताया कि युवती के अंगों को मेडिकल जांच के लिए एफएसएल रांची भेजा जा रहा है. वहां से रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

हत्या के पीछे पुलिस की लापरवाही है : मुख्तार

कांग्रेस नेता मुख्तार आलम ने कहा कि बसुवा के रहने वाले अजमेर अंसारी की पुत्री मुस्कान परवीन चार दिनों से लापता थी. पिता ने गुमला थाना और टोटो थाना को लिखित आवेदन देकर मामले से अवगत कराया था. परंतु जिला पुलिस प्रशासन ने इस मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया था. लापरवाही करने वाले पुलिस कर्मियों के ऊपर कार्रवाई करें. नहीं तो प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel