पालकोट. थाना के बघिमा सेंटर बस्ती के पास दोपहर को भरनो थाना क्षेत्र के करौंदाजोर गांव के अंजन उरांव (26) की सड़क हादसे में घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते पालकोट पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. जानकारी के अनुसार युवक पल्सर बाइक से पालकोट की तरफ आ रहा था. इस दौरान एक गाड़ी को ओवरटेक करने के दौरान बाइक अनियंत्रित होने से युवक बाइक से गिर गया और घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
बस की चपेट में आने से बाइक सवार घायल
घाघरा. टोटांबी के समीप शुक्रवार को दिन के करीब दो बजे बिशुनपुर थाना क्षेत्र के लबगा निवासी मनदीप चीक बड़ाइक (22) व टीटही निवासी राजेश उरांव उर्फ नीलेश घायल हो गये. घायलों को सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज होने के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया.
बुलेट सवार ने ट्रक में मारी टक्कर, घायल
पालकोट. प्रखंड के बसिया रोड स्थित गांधी नगर बस्ती के समीप पेट्रोल पंप के मोड़ के पास नाथपुर पंचायत के जुराटोली गांव निवासी पंचम किड़ो (38) अपनी बाइक से घर जाने के दौरान आगे जा रही ट्रक को पीछे से टक्कर मारने से घायल हो गया. सूचना मिलने पर एएसआइ प्रमोद कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर घायल युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद परिवार के लोगों ने बेहतर इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल ले गये, जहां उसका इलाज चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है