पालकोट. दक्षिणी भाग पंचायत स्थित फुलेराटोली निवासी रोहित नायक (21) ने गुरुवार की दोपहर तीन बजे अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. पुलिस को सूचना मिलने पर पालकोट अस्पताल पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर थाना ले गयी. पालकोट पुलिस ने शुक्रवार की सुबह शव को सदर अस्पताल गुमला पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा. जानकारी के अनुसार रोहित नायक का अपने पड़ोस के बड़काटोली निवासी एक युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. लेकिन जिस लड़की से रोहित प्रेम करता था. उसी बड़काटोली की एक लड़की भी रोहित से प्यार करती थी. मृतक रोहित मरने से पूर्व तीसरी लड़की को मोबाइल से फोन कर कहा कि तुमसे मैं प्यार करता हूं. तुम नहीं करोगी, तो मैं फांसी लगा कर आत्महत्या कर लूंगा. इसके बाद युवक ने अपने घर में फांसी लगा ली. आत्महत्या का कारण त्रिकोणीय प्रेम-प्रसंग है.
बाइक व मोपेड की टक्कर में दो घायल, एक रेफर
सिसई. थाना क्षेत्र के महुआडीपा के समीप रांची-गुमला सड़क पर गुरुवार को बाइक व मोपेड की टक्कर में दो लोग घायल हो गये. घायलों में भरनो थाना क्षेत्र के अंबवा गांव निवासी राहुल कुमार व उसकी भाभी लालवती देवी शामिल हैं. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को रेफरल अस्पताल सिसई पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद लालवती देवी की स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया. बाइक चालक राहुल बाइक घुमा रहा था. इस क्रम में मोपेड चालक तेजगति से आया और बाइक में को टक्कर मार दी. इधर, परिजनों ने आरोप लगाया है कि घायल लालवती देवी को गुमला ले जाने के लिए कई बार टॉल फ्री नंबर 108 पर कॉल लगाया. किंतु कॉल उठाने वाले ने हर बार एंबुलेंस उपलब्ध नहीं है. मरीज को अपनी व्यवस्था से ले जाइये कह कर फोन काट देता था. जबकि जिस समय परिजन 108 पर कॉल कर रहे थे. उस समय सिसई अस्पताल परिसर में 108 व 104 दोनों एंबुलेंस उपलब्ध था. सरकारी एंबुलेंस की व्यवस्था नही होने पर परिजन एक हजार रुपये में निजी वाहन बुक कर घायल को गुमला ले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

