Advertisement
जुलूस देख कर दुकान बंद कर खिसक गये
गुमला. राज्य में शराबबंदी की मांग को लेकर झारखंड नवनिर्माण दल और महिला मंडल सहयोग संचालन समिति गुमला के बैनर तले महिलाओं ने सोमवार को गुमला में प्रदर्शन किया. शहर में जुलूस निकला और कचहरी परिसर में सभा की. इस दौरान महिलाओं ने डीएसपी रोड और ललित उरांव बस पड़ाव स्थित शराब दुकान में शराब […]
गुमला. राज्य में शराबबंदी की मांग को लेकर झारखंड नवनिर्माण दल और महिला मंडल सहयोग संचालन समिति गुमला के बैनर तले महिलाओं ने सोमवार को गुमला में प्रदर्शन किया. शहर में जुलूस निकला और कचहरी परिसर में सभा की. इस दौरान महिलाओं ने डीएसपी रोड और ललित उरांव बस पड़ाव स्थित शराब दुकान में शराब जब्ती कार्यक्रम भी चलाया.
लेकिन शराब जब्ती कार्यक्रम में महिलाओं को सफलता हाथ नहीं लगी. जुलूस देख, शराब दुकान के संचालक अपनी-अपनी दुकानें बंद कर खिसक गये. कचहरी परिसर में आयोजित सभा में दल के संयोजक विजय सिंह ने कहा कि रघुवर सरकार राज्य में अविलंब शराबबंदी की घोषणा करे, नहीं तो आंदोलन तेज किया जायेगा. केवल गांव भर में हड़िया व दारू की बिक्री बंद होने से काम नहीं चलेगा. होटलों में भी शराब बेचने का लाइसेंस देना बंद करना होगा. दल के जिला प्रभारी विनीता टोप्पो ने कहा कि स्कूली छात्राओं से लेकर महिला तक पर अत्याचार और शोषण जारी है. हमारी मांग पूरी होने तक अभियान जारी रहेगा. दल के सिमडेगा जिला प्रभारी महेश्वर खेरवार ने कहा कि सरकार द्वारा लाखों-करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी महिलाएं शारीरिक शोषण, तस्करी और पलायन की समस्या से ग्रसित हैं.
सभा के बाद राज्यपाल के नाम उपायुक्त को तीन सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. प्रदर्शन में कामेश्वर तिवारी, नारायण खेरवार, प्रकाश उरांव, राजेश भगत, बसंत बड़ाइक, राधेश्याम यादव, अमन भगत, कमाल खान, विमल टोप्पो, मालती देवी, स्वाती खाखा, कुंती देवी, संध्या भगत, कांति देवी, इलिजाबेथ बखला, रेशमा बीबी, पुष्पा देवी व पार्वती देवी सहित काफी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement