14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला जिला स्थापना दिवस पर होंगे कई कार्यक्रम

गुमला : 18 मई 2017 को जिला स्थापना दिवस की 34वीं वर्षगांठ मनायी जायेगी. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डीसी श्रवण साय ने अधिकारियों के साथ बैठक की. स्थापना दिवस पर एक स्मारिका का प्रकाशन किया जायेगा. इसके माध्यम से विभिन्न विभागों की कहानी, आंजनधाम, टांगीनाथ धाम एवं नवरत्नगढ़ के गौरवशाली अतीत के साथ-साथ […]

गुमला : 18 मई 2017 को जिला स्थापना दिवस की 34वीं वर्षगांठ मनायी जायेगी. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डीसी श्रवण साय ने अधिकारियों के साथ बैठक की. स्थापना दिवस पर एक स्मारिका का प्रकाशन किया जायेगा. इसके माध्यम से विभिन्न विभागों की कहानी, आंजनधाम, टांगीनाथ धाम एवं नवरत्नगढ़ के गौरवशाली अतीत के साथ-साथ ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्व का व्यापक प्रचार-प्रसार कराना है. इसके अलावा यहां की संस्कृति, गुमला का इतिहास एवं खेल के क्षेत्र में गुमला जिला की उपलब्धि को लोगों तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया है.
स्वच्छ भारत अभियान के तहत जिला के सभी कार्यालयों एवं शहर की साफ-सफाई कराने तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कार्यालय को पुरस्कृत किया जायेगा. 17 मई को स्वच्छ गुमला अभियान के तहत प्रात: छह बजे से 10 बजे तक जिला मुख्यालय एवं प्रखंड मुख्यालयों की सभी जगहों की साफ-सफाई करने, 18 मई को रन फॉर वाटर, रन फॉर लाइफ के तहत मिनी मैराथन एवं फैंसी दौड़ का आयोजन होगा.
मिनी मैराथन महिला एवं पुरुष दोनों वर्ग के लिए होगा. पुरुष वर्ग के प्रतिभागी टोटो एवं महिला वर्ग की प्रतिभागी इसकी आधी दूरी से दौड़ प्रारंभ कर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में पहुंच कर समाप्त करेंगे.
उसके पश्चात जिला मुख्यालय के डॉ भीमराव आंबेडकर, परमवीर अलबर्ट एक्का, महात्मा गांधी, भगवान बिरसा मुंडा, सरदार बल्लभ भाई पटेल सहित अन्य स्वतंत्रता सेनानियों एवं महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जायेगा. स्थापना दिवस के दिन नगर भवन गुमला में नौ से 11 बजे तक पेंटिंग प्रतियोगिता, 11 बजे से क्विज का आयोजन कराने का निर्णय लिया गया है. शाम छह बजे से अलबर्ट एक्का स्टेडियम गुमला में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. सभी कार्यक्रम संचालन के लिए अलग-अलग टीम गठित की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें