Advertisement
आंधी-पानी से सैकड़ों पेड़ व पोल गिरे
परेशानी. गुमला व सिमडेगा की मुख्य सड़क पर पेड़ की डाली टूट कर गिरी 30 से अधिक बिजली के पोल भी टूट कर गिर गये गुमला : गुमला में मंगलवार की शाम को दो घंटे तक आंधी, तूफान व पानी ने खूब तबाही मचायी. टोटो बरटोली के समीप चलती बाइक पर पर विशाल पेड़ गिर […]
परेशानी. गुमला व सिमडेगा की मुख्य सड़क पर पेड़ की डाली टूट कर गिरी
30 से अधिक बिजली के पोल भी टूट कर गिर गये
गुमला : गुमला में मंगलवार की शाम को दो घंटे तक आंधी, तूफान व पानी ने खूब तबाही मचायी. टोटो बरटोली के समीप चलती बाइक पर पर विशाल पेड़ गिर गया. बाइक पर दो लोग सवार थे, जिसमें चितरंजन दास (26) की मौत हो गयी.
वह मार्बल मिस्त्री था और उसका अपना घर बिहार है, जबकि उसका दोस्त संजय दास घायल हो गया. आंधी-तूफान के कारण पालकोट रोड, गिंडरा व पूर्वी क्षेत्र में 100 से अधिक पेड़ टूट कर सड़क पर गिर गये. गुमला व सिमडेगा की मुख्य सड़क पर जगह-जगह पेड़ की डाली टूट कर गिरी हुई थी. रातभर सड़क जाम रहा. अहले सुबह डालियों को काट कर हटाया गया, इसके बाद आवागमन सामान्य हुआ. आंधी-तूफान से 30 से अधिक बिजली के पोल भी टूट कर गिर गये. इससे गुमला के कई इलाके मेंअंधेरा है. आंधी-पानी में दर्जनों घरों की छत्त उखड़ गयी. रातभर लोग परेशान रहे.
छप्पर उखड़ा, हजारों का सामान बरबाद: गुमला शहर के करंजटोली मुहल्ला निवसी सबीना टोप्पो के घर की एसबेस्टस सीट आंधी-तूफान में उखड़ गयी. छत उखड़ जाने से बारिश का पानी घर में भर गया, जिससे घर में रखा हजारों रुपये का सामान बरबाद हो गया. अनाज खराब हो गया. सबीना ने नगर परिषद से घर बनवाने के लिए सहायता की मांग की है.
बाइक सवार पर पेड़ गिरा, मौत
टोटो बरटोली के समीप चलती बाइक पर पेड़ गिरने के संबंध में चितरंजन दास के परिजनों ने बताया कि चितरंजन व संजय ग्राम व पोस्ट सोनवा बखरी बाजार बेगूसराय जिला के निवासी हैं.
वे गुमला में रह कर मार्बल मिस्त्री का काम करते थे. मंगलवार की शाम करीब चार बजे चितरंजन व संजय बाइक लेकर टोटो की ओर गये थे. टोटो से बाइक से शाम करीब सात बजे लौटने के क्रम में आंधी के साथ बारिश शुरू हो गयी. इसी दौरान बरटोली के समीप बाइक पर फुटकल का पेड़ गिर गया, जिससे चितरंजन की मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement