Advertisement
फरजी परीक्षार्थियों के खिलाफ जांच शुरू
बसिया : प्रभात खबर में फरजी छात्र-छात्राओं ने लिखी परीक्षा का समाचार प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद प्रखंड प्रशासन हरकत में आ गया. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राजकुमार सिंह ने आठ मई को होने वाले गुरुगोष्ठी में प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मवि कोनसकेली, बंबियारी, करमटोली, कुम्हारी, सोलंगबीरा, डांडटोली, जकजोर, गंगड़ा स्कूल के सभी प्रधानाध्यापक […]
बसिया : प्रभात खबर में फरजी छात्र-छात्राओं ने लिखी परीक्षा का समाचार प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद प्रखंड प्रशासन हरकत में आ गया. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राजकुमार सिंह ने आठ मई को होने वाले गुरुगोष्ठी में प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मवि कोनसकेली, बंबियारी, करमटोली, कुम्हारी, सोलंगबीरा, डांडटोली, जकजोर, गंगड़ा स्कूल के सभी प्रधानाध्यापक को स्थानांतरण पंजी, वर्ष 2016-17 का नामांकन पंजी, परीक्षाफल पंजी, छात्र उपस्थिति पंजी, क्रॉस लिस्ट, एमडीएम पंजी के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया है.
वहीं अल्पसंख्यक विद्यालय के प्रधान शिक्षक धर्मातरण प्रतिवेदन, सभी तरह की प्राप्त राशि का आय-व्यय का विवरणी पंजी, प्राप्त राशि का धर्मांतरण प्रयोग प्रतिवेदन के साथ नौ बजे पूर्वाह्न उपस्थित होने का निर्देश दिया है. उन्होंने अखबार में छपी समाचार को प्रमुखता से लिया है. आठ मई को होने वाली बैठक में इसी बिंदु पर चर्चा होगी. इधर, समाचार छपने के बाद संबंधित स्कूल के शिक्षकों में हड़कंप मचा है. सभी अपने बचाव में लगे हुए हैं. यहां बता दें कि कामडारा व बसिया प्रखंड के 30 स्कूल में 701 विद्यार्थियों ने बिना स्कूल में नामांकन कराये व पढ़े परीक्षा में शामिल होकर फरजी तरीके से पास हो गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement