Advertisement
गुमला : पेड़ से टकरायी स्कॉरपियो, एक की मौत
चार लोग घायल, एक रिम्स रेफर इलाज कराने कांके जा रहे थे लोग गुमला : सिसई प्रखंड के दड़हा गांव के समीप स्कॉरपियो गाड़ी पेड़ से टकरा गयी. इससे गाड़ी में सवार छत्तीसगढ़ सूरजपुर निवासी बसंत लाल एक्का (29 ) की मौत हो गयी, जबकि भूपेंद्र कुमार, श्याम सुंदर राम, टोहन राम व सुखलाल पानिका […]
चार लोग घायल, एक रिम्स रेफर
इलाज कराने कांके जा रहे थे लोग
गुमला : सिसई प्रखंड के दड़हा गांव के समीप स्कॉरपियो गाड़ी पेड़ से टकरा गयी. इससे गाड़ी में सवार छत्तीसगढ़ सूरजपुर निवासी बसंत लाल एक्का (29 ) की मौत हो गयी, जबकि भूपेंद्र कुमार, श्याम सुंदर राम, टोहन राम व सुखलाल पानिका घायल हो गये. सभी को रेफरल अस्पताल सिसई में भरती कराया गया, जहां बसंत लाल एक्का को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. भूपेंद्र कुमार काे प्राथमिक इलाज के बाद रांची रिम्स रेफर कर दिया.
जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिला के भटगांव निवासी भूपेंद्र कुमार, टोहन राम, सुखलाल पानिका ने अर्ध विक्षिप्त श्याम सुंदर राम को इलाज कराने के लिए रांची के कांके ले जा रहे थे.
इसी दौरान अहले सुबह करीब चार बजे दड़हा गांव के समीप स्कॉरपियो का चालक बसंत लाल एक्का ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे गाड़ी आम के एक पेड़ से टकरा गयी. टक्कर में बसंत की मौत मौके पर ही हो गयी. हालांकि दुर्घटना की सूचना मिलने पर आसपास के लोग पहुंच गये और सभी को अस्पताल पहुंचाया, जहां बसंत लाल एक्का को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement