ठेठइटांगर. आदिवासी सेंगेल अभियान के तत्वावधान में शुक्रवार को काला दिवस मनाया गया. इस मौके पर ग्रामीणों की सभा हुई. अध्यक्षता एएसए के प्रदेश संयोजक थियोदोर किड़ो ने की. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा आदिवासियों को जमीन से बेदखल करने का प्रयास किया जा रहा है. सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन कर सरकार आदिवासियों की जमीन लूटना चाहती है. उद्योगपतियों को एक इंच जमीन भी लेने नहीं दी जायेगी. मौके पर अन्य लोगों ने भी अपने विचार रखे. सभा के बाद राष्ट्रपति के नाम बीडीओ को ज्ञापन सौंपा गया. इस मौके पर जॉन केरकेट्टा, जेम्स केरकेट्टा, अधीन लुगून, रोयन समद व मार्टिन लुगून सहित अन्य मौजूद थे.
सीएनटी-एसपीटी में संशोधन का विरोध
सिमडेगा. सीएनटी-एसपीटी एक्ट में हुए संशोधन के खिलाफ जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों में आदिवासी सेंगल अभियान के तत्वावधान में आदिवासी समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन किया तथा धरना दिया. सदर प्रखंड कार्यालय के निकट नील जस्टीन बेक के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया.
राष्ट्रपति के नाम बीडीओ को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि झारखंड की रघुवर सरकार जन विरोधी एवं आदिवासी विरोधी कार्य कर रही है. नयी नीति एवं नियम बना कर झारखंड को पूंजीपतियों के हाथ बेचने का प्रयास कर रही है. सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन कर आदिवासियों की जमीन पर कब्जा जमाने की साजिश रची जा रही है. ज्ञापन में झारखंड सरकार को बरखास्त करने आदि की मांग की गयी है. मौके पर नील जस्टीन बेक, कुलकांत पी केरकेट्टा, निकोलस किड़ो, कार्लुस किड़ो, कल्याणी तिर्की, अरिएट सोरेंग, कांति डुंगडुंग, लोरिया लकड़ा, बलिराम मांझी, सुकेश तिग्गा, इसीदोर कुल्लू, सरिता मिंज, फ्रांसिस किड़ो, जोसेफ किड़ो, सिमोन डुंगडुंग, प्रभा लकड़ा, विकास कंडुलना, हिलारूस लकड़ा व संजय उपस्थित थे.
नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा दो को
सिमडेगा. एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय के सभागार में इंदिरा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय हजारीबाग में वर्ग छह में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन दो मई को किया गया है. प्रवेश पत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में उपलब्ध है, जिसे 29 अप्रैल तक प्राप्त किया जा सकता है. यह जानकारी डीइओ ने दी.
सड़क हादसे में युवक की मौत
गुमला. शहर के बड़ाइक मुहल्ला निवासी 35 वर्षीय उमेश सिंह की सड़क हादसे में शुक्रवार की शाम को मौत हो गयी. मेन रोड स्थित महावीर ग्लास स्टोर के सामने एक गाड़ी ने उसे धक्का मार दिया. सदर अस्पताल में उसकी मौत हो गयी.