Advertisement
पुलिस लाइन के सामने युवक की हत्या
रांची में रह कर काम करता था गरीबी के कारण मैट्रिक के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी गुमला : गुमला के चंदाली पुलिस लाइन के सामने अपराधियों ने सोमवार की देर रात जोराडाड़ गांव निवासी अनिल तिर्की (22) की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद अपराधियों ने शव को पुलिस लाइन के सामने कृषि […]
रांची में रह कर काम करता था
गरीबी के कारण मैट्रिक के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी
गुमला : गुमला के चंदाली पुलिस लाइन के सामने अपराधियों ने सोमवार की देर रात जोराडाड़ गांव निवासी अनिल तिर्की (22) की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद अपराधियों ने शव को पुलिस लाइन के सामने कृषि फार्म के बगीचे में टांग दिया. बताया जा रहा है गला दबा कर उसकी हत्या की गयी है.
अनिल तीन दिन पहले रांची से गुमला आया था. अपनी मां से 100 रुपये लेकर घूमने निकला था. मंगलवार की सुबह मॉर्निंग वाक में निकले लोगों ने पेड़ पर टंगा शव देख कर पुलिस को सूचना दी. सूचना पर गुमला थाना के एएसआइ मोहम्मद महताब व अरविंद राम पुलिस बल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लिया. शव की पहचान के लिए लोगों से पूछताछ की गयी. इसके बाद पुलिस ने घटगांव पंचायत के मुखिया महादेव उरांव से संपर्क किया. मुखिया अपने साथ अनिल के पिता कुचवा तिर्की को लेकर आये और शव की पहचान की. जिस स्थान पर शव मिला, वहां से कुछ दूरी पर शादी समारोह भी था.
अनिल ने कहा था : मेरी हत्या हो जायेगी
कुचवा तिर्की ने बताया कि उसका बेटा अनिल वर्ष 2016 में मैट्रिक की परीक्षा पास की थी. मजदूरी कर मैंने बेटे को पढ़ाया. गरीबी के कारण अनिल ने मैट्रिक के बाद पढ़ाई छोड़ दी और काम करने रांची चला गया.
तीन दिन पहले वह रांची से गुमला आया था. सोमवार को उसने अपनी मां से 100 रुपये लेकर बोला कि मेहमानी से घूम कर आते हैं. रात को अनिल जब घर नहीं लौटा, तो उसकी खोजबीन कर रहे थे. इसी बीच मंगलवार की सुबह पता चला कि उसकी हत्या कर किसी ने शव को पेड़ पर टांग दिया है. कुचवा ने कहा कि किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. लेकिन जब रांची से वह गुमला आया, तो उसने अपनी मां को कहा था कि मैं अब ज्यादा दिन जिंदा नहीं रह पाऊंगा. मेरी हत्या हो जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement