!!प्रतिनिधि, गुमला !!
Advertisement
गुमला : रेहलदाग जंगल से फिर मिला हथियारों का जखीरा, छापेमारी अभियान जारी
!!प्रतिनिधि, गुमला !! भाकपा माओवादी के सबजोनल कमांडर मदन यादव के निशानदेही पर पुलिस ने बिशुनपुर प्रखंड के रेहलदाग जंगल से भारी मात्र में हथियारों का जखीरा बरामद की है. दो दिन पहले पुलिस ने इसी जंगल से नक्सली चंदरू उरांव के निशानदेही पर हथियार बरामद कर चुकी थी. शुक्रवार को पुन: पुलिस मदन को […]
भाकपा माओवादी के सबजोनल कमांडर मदन यादव के निशानदेही पर पुलिस ने बिशुनपुर प्रखंड के रेहलदाग जंगल से भारी मात्र में हथियारों का जखीरा बरामद की है. दो दिन पहले पुलिस ने इसी जंगल से नक्सली चंदरू उरांव के निशानदेही पर हथियार बरामद कर चुकी थी. शुक्रवार को पुन: पुलिस मदन को लेकर रेहलदाग पहुंची और उसके द्वारा बताये गये स्थान से खुदाई कर हथियार बरामद की है. ग्रामीण सूत्रों के अनुसार तीन बोरा में हथियार डालकर पुलिस ले गये हैं.
करीब 16 से 17 पीस बंदूक व पिस्तौल है. इसके अलावा भारी मात्र में केम बम, आईडी बम, तार, प्लास्टिक बोरा में बंधा हुआ विस्फोटक है. पुलिस करीब गांव में चार घंटे तक रूकी थी. अभी भी 100 पुलिस जवान उसी इलाके में छापामारी अभियान चला रहे हैं. हालांकि गुमला पुलिस को हथियार बरामद होने की कोई सूचना नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement