24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रात को सपने में आती थी वृद्ध महिला, मौत के डर से कर दी हत्या

पुलिस ने पकड़ा तो आरोपी ने वृद्ध महिला की हत्या की कहानी पुलिस को बतायी प्रतिनिधि, गुमला रात को सपने में आने वाली वृद्ध महिला की एक युवक ने हत्या कर दी. युवक ने वृद्धा को लाठी डंडा से इतना पीटा कि महिला मर गयी. पिटाई से महिला घायल हो गयी थी. रात होने के […]

पुलिस ने पकड़ा तो आरोपी ने वृद्ध महिला की हत्या की कहानी पुलिस को बतायी

प्रतिनिधि, गुमला

रात को सपने में आने वाली वृद्ध महिला की एक युवक ने हत्या कर दी. युवक ने वृद्धा को लाठी डंडा से इतना पीटा कि महिला मर गयी. पिटाई से महिला घायल हो गयी थी. रात होने के कारण परिजन उसे अस्पताल नहीं ले जा सके. सुबह होते ही महिला ने दम तोड़ दिया. यह घटना गुमला जिला के कामडारा प्रखंड स्थित घरनापुर गिरजाटोली गांव की है.

पुलिस ने आरोपी गांव के ही जोसेफ कोंगाड़ी को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया. कामडारा थाना की पुलिस ने बताया कि 15 दिन पहले जोसेफ कोंगाड़ी गोवा से मजदूरी कर अपने गांव लौटा था. गोवा से लौटने के बाद रात को उसके सपने में वृद्ध महिला सलोमी देवी आती थी. इससे जोसेफ डर गया.

उसने एक भगत से इलाज कराया. इसपर किसी ने उसे बता दिया कि वृद्ध सलोमी उसे डायन बिसाही करके अपने वश में कर रही है और उसे मार देगी. इसी डर में जोसेफ ने शनिवार की शाम को सलोमी के घर पहुंचकर उसकी जमकर पिटाई कर दी. जिससे उसकी मौत हो गयी.

मृतका की बेटी ने जोसेफ के खिलाफ थाने में हत्या का केस दर्ज करवाया था. सोमवार की सुबह पुलिस गिरफ्त में आने के बाद जोसेफ ने वृद्धा सलोमी की हत्या की बात स्‍वीकारी और पूरी कहानी बतायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें