गुमला. गुमला चेंबर ऑफ कॉमर्स की आमसभा पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार बस स्टैंड रोड स्थित चेंबर कार्यालय में हुई. अध्यक्षता अध्यक्ष राजेश सिंह ने की. संचालन कर रहे सचिव बबलू वर्मा द्वारा उपस्थित सभी पूर्व अध्यक्षों, सभी सदस्यों, पदाधिकारी व आम व्यापारियों का स्वागत किया. इसके बाद सचिव द्वारा आमसभा के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. सर्वप्रथम कोषाध्यक्ष अमित गोलू ने सत्र 2025 के आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया, जिसे ध्वनि मत से पारित किया गया. इसके बाद सचिव के आग्रह पर अध्यक्ष राजेश सिंह अपने कार्यकाल के बारे में और कार्यों की उपलब्धि के बारे में बताया. क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश कुमार चीनी, निवर्तमान अध्यक्ष दामोदर कसेरा और पूर्व अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने राजेश सिंह के कार्यों को एक सफल कार्यकाल बताया और तत्कालीन चेंबर की पूरी टीम को कोटि-कोटि बधाई दी, जिससे पूरा चेंबर परिवार भाव-विभोर हो उठा. इसके बाद आगामी चुनाव के बारे में चर्चा हुई और सर्वसम्मति से पारित हुआ की आगामी 11 जनवरी 2026 को गुमला चेंबर ऑफ कॉमर्स का आम चुनाव बैलेट वोटिंग द्वारा होगा. इसके लिए अध्यक्ष राजेश सिंह द्वारा पूर्व अध्यक्ष अमित माहेश्वरी को चुनाव पदाधिकारी बनने की घोषणा की गयी. जिसे उपस्थित अमित कुमार माहेश्वरी ने स्वीकार किया और चुनाव पदाधिकारी के रूप में कार्यभार संभाल लिया. मौके पर वरीय उपाध्याय अभिजीत जायसवाल, राजेश लोहानी, सचिव बबलू वर्मा, कोषाध्यक्ष अमित गोलू, पीआरओ प्रतीक अग्रवाल, आदित्य गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष शशि प्रिय बंटी, पवन अग्रवाल, हिमांशु केसरी, अनमोल गुप्ता, दिनेश कुमार अग्रवाल, कार्यकारिणी के मुन्नीलाल साहू, राहुल केसरी, पंकज खंडेलवाल, दिलीप गुप्ता, गुरमीत सिंह, नीरज गुप्ता, शंकर साहू, संजीव शर्मा, योगेश शर्मा, मुन्नी लाल साहू, रितेश गुप्ता, बृज फोगला, शिवम जायसवाल, अजय कुमार धान, पंकज सोनी, रूपक कुमार, राजू श्रीवास्तव, मो शाहनवाज, राज कुमार गैस, दिनेश कुमार, राजमणि प्रसाद, संजीव उर्वशी, राजेश गुप्ता, उमेश कुमार, दिनेश कुमार, सुभाष आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

