9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहयोग व समन्वय से काम करें

मध्याह्न भोजन मामले में डीएसइ को मिली फटकार. योजना के मॉनिटरिंग के लिए छह उपसमितियां बनी. कस्तूरबा स्कूलों में सोलर सिस्टर से पानी मिलेगा. बिरसा मुंडा एग्रो पार्क का जीर्णोद्धार किया जायेगा. केसीपारा व रेकमा में डीप बोरिंग की जायेगी गुमला : स्वास्थ्य, चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग के मंत्री सह जिला योजना समिति के […]

मध्याह्न भोजन मामले में डीएसइ को मिली फटकार.
योजना के मॉनिटरिंग के लिए छह उपसमितियां बनी.
कस्तूरबा स्कूलों में सोलर सिस्टर से पानी मिलेगा.
बिरसा मुंडा एग्रो पार्क का जीर्णोद्धार किया जायेगा.
केसीपारा व रेकमा में डीप बोरिंग की जायेगी
गुमला : स्वास्थ्य, चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग के मंत्री सह जिला योजना समिति के अध्यक्ष रामचंद्र चंद्रवंशी की अध्यक्षता में जिला विकास योजना समिति की बैठक हुई. विकास भवन में आयोजित बैठक में जिले में संचालित योजनाओं की समीक्षा की गयी. योजनाओं को अनुमोदन भी हुआ. मंत्री ने कहा सरकारी प्रावधानों के अनुरूप योजनाओं का क्रियान्यवन पारदर्शी एवं प्रभावी तरीके से हो, इसके लिए प्रशासनिक एवं चयनित जनप्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका है. आपसी सहयोग, समन्वय बना कर योजनाओं को धरातल पर उतारने एवं सही लाभुकों को योजना का लाभ मिले, यह सुनिश्चित करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेवारी है.
योजनाओं के क्रियान्यवन एवं उसकी मॉनिटरिंग के लिए छह उपसमितियों का गठन किया गया. सदस्यों द्वारा कार्तिक उरांव महाविद्यालय के पूरे कैंपस की घेराबंदी करने के प्रस्ताव पर सहमति बनी. विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने कहा कि फंड मंगाने के लिए प्रिंसिपल को प्रयास करना होगा. सिसई स्थित मध्य विद्यालय सोगड़ा के भवन को पूर्ण करने का निर्देश दिया. सभी कस्तूरबा एवं आवासीय विद्यालय/छात्रावासों की घेराबंदी कंटीला तार सहित सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्णय लिया गया.
केओ कॉलेज हॉस्टल की घेराबंदी, कस्तूरबा बिशुनपुर, रायडीह, बघिमा, कामडारा व घाघरा में सोलर जलापूर्ति, एग्रो पार्क का जीर्णोद्धार, कामडारा में पीसीसी पथ निर्माण के लिए जिला को आवंटित 101 लाख में से संपादित किये गये 94 लाख की घटनोत्तर स्वीकृति दी गयी. इसके अलावा विभिन्न योजनाओं के 210 लाख रुपये व्यय की गयी राशि का अनुमोदन बैठक में लिया गया. इस कार्य के लिए 70 प्रतिशत योजनाओं का चयन जिला एवं नगर परिषद सदस्यों की सहमति प्रस्ताव एवं शेष 30 प्रतिशत उपायुक्त, विधायक एवं सांसदों द्वारा करने का निर्णय लिया गया. भूमि संरक्षण एवं अन्य विभागों द्वारा तालाब निर्माण एवं जीर्णोद्धार में गड़बड़ी की शिकायतों पर कमेटी बना कर जांच कराये जाने पर सहमति बनी. रेकमा एवं केसीपारा प्राथमिक एवं मिडिल विद्यालयों में पेयजल का मामला उठने पर विधानसभा अध्यक्ष ने उपायुक्त को डीप बोरिंग कराने का निर्देश दिया.
भरनो की जिला परिषद सदस्य पूजा कुमारी द्वारा एक विद्यालय में तीन दिन से मीड डे मिल नहीं मिलने की शिकायत की. इस पर अध्यक्ष ने डीएसई को फटकार लगाते हुए मामले की तुरंत जांच कर संबंधित दोषियों पर कार्रवाई कर प्रतिवेदन मांगा है. कस्तूरबा आवासीय विद्यालय बघिमा में छात्र की मौत के मामले में हुई जांच प्रगति के बारे में भी पूछा गया एवं अंतिम प्रतिवेदन यथाशीघ्र देने का निर्देश दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें