17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा के सिद्धांत को जन-जन तक पहुंचायें

विशुनपुरा : मंडल कमेटी की एक बैठक अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह की अध्यक्षता में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय अपर बाजार स्थित प्रज्ञा मार्ग दर्शन कोचिंग सेंटर के सभागार में हुई. भाजपा प्रदेश कमेटी से मनोनीत प्रभारी अलखनाथ पांडेय उपस्थित थे़ श्री पांडेय ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का शताब्दी समारोह पूरे वर्ष मनाने […]

विशुनपुरा : मंडल कमेटी की एक बैठक अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह की अध्यक्षता में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय अपर बाजार स्थित प्रज्ञा मार्ग दर्शन कोचिंग सेंटर के सभागार में हुई. भाजपा प्रदेश कमेटी से मनोनीत प्रभारी अलखनाथ पांडेय उपस्थित थे़ श्री पांडेय ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का शताब्दी समारोह पूरे वर्ष मनाने का निर्णय पार्टी द्वारा लिया गया है़
इस कार्यक्रम के तहत भाजपा के नीति सिद्धांत को जन-जन तक पहुंचाना, केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को घर-घर पहुंचाना, प्रत्येक बूथ को मजबूत बनाना है़ साथ ही पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं की सूची बनाना है, जो एक वर्ष छह माह अथवा 15 दिन जो पार्टी के लिये समय दे सकें, उनकी सूची तैयार कर उन्हें प्रशिक्षण के लिये भेजना है़ श्री पांडेय ने कहा कि पंडित दीनदयाल जाति, धर्म, भाषा या राज्य किसी तरह के वाद के विरोधी थे़ सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे ऐसे समाज के निर्माण के पक्षधर थे़
उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे पार्टी से जुड़ें, व्यक्ति से नहीं, संगठन में विचारधारा को महत्व देना चाहिए. श्री पांडेय ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गरीब, किसान, मजदूर व शिक्षा के क्षेत्र में बजट प्रस्तूत किया है, यह मुख्यमंत्री रघुवर दास की सोच को दरशाता है़ मौके पर राजू सिंह,प्रताप जायसवाल, प्रखंड प्रभारी प्रदीप सिंह, वीर दूबे, दीपक सिंह, धनंजय तिवारी, विजय चौबे,जितेंद्र महतो, लालमनी दूबे, राजवंशी प्रसाद गुप्ता, पृथ्वीनाथ पाल आदि उपस्थित थे़
मंडल कमेटी का विस्तार किया : मंडल अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बैठक के दौरान ही मंडल कमेटी के विस्तार की घोषणा की़ इसमें सुरेश भंडारी एवं संजय गुप्ता को महामंत्री, कुंदन चौरसिया एवं राणा सिंह को मंत्री, मुकेश सोनी को कोषध्यक्ष, निर्मला देवी को उपाध्यक्ष तथा बृजबिहारी पांडेय, बालकृष्ण सिंह, राजकुमार गुप्ता, महेंद्र सिंह सहित 45 लोगों को मंडल कार्यकारिणी में रखा गया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें