Advertisement
जशपुर की महिला की जारी में हत्या
रिश्तेदार के यहां लोटापानी आ रही थी महिला अपराधियों ने गला रेत कर हत्या कर दी जारी(गुमला) : अलबर्ट एक्का जारी थाना क्षेत्र की मेराल पंचायत स्थित पुलुंग गांव में छत्तीसगढ़ के जशपुर जिला निवासी मारगेट तिग्गा की गला रेत कर हत्या कर दी गयी. वह अपने भाई की बेटी की शादी को लेकर आयोजित […]
रिश्तेदार के यहां लोटापानी आ रही थी महिला
अपराधियों ने गला रेत कर हत्या कर दी
जारी(गुमला) : अलबर्ट एक्का जारी थाना क्षेत्र की मेराल पंचायत स्थित पुलुंग गांव में छत्तीसगढ़ के जशपुर जिला निवासी मारगेट तिग्गा की गला रेत कर हत्या कर दी गयी. वह अपने भाई की बेटी की शादी को लेकर आयोजित लोटापानी कार्यक्रम में भाग लेने सिकरी अंबाटोली गांव जा रही थी. इसी क्रम में अपराधियों ने पुलुंग स्कूल के समीप गुरुवार की शाम को मारगेट की गला रेत कर उसकी हत्या कर दी. शुक्रवार की सुबह घटना की सूचना पर पुलिस गांव पहुंची और शव बरामद किया. मारगेट की हत्या किसने व क्यों की है, इसका पता नहीं चला है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतका के पुत्र राजू तिग्गा ने बताया कि उसके मामा की बेटी की शादी थी. उसके लिए लोटापानी था. उसकी मां मारगेट लोटापानी में भाग लेने सिकरी अंबाटोली जा रही थी. इसी क्रम में किसी ने उसकी हत्या कर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement