25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा व खेल मनुष्य को महान बनाता है

गुमला : गुमला के उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका उच्च विद्यालय का वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुक्रवार को विद्यालय के खेल मैदान में हुआ. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिताओं सहित मार्च पास्ट, बैंड डिसप्ले, नृत्य, पिरामिड व मॉक ड्रिल मुख्य आकर्षण के केंद्र रहे. मुख्य अतिथि अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप […]

गुमला : गुमला के उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका उच्च विद्यालय का वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुक्रवार को विद्यालय के खेल मैदान में हुआ. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिताओं सहित मार्च पास्ट, बैंड डिसप्ले, नृत्य, पिरामिड व मॉक ड्रिल मुख्य आकर्षण के केंद्र रहे. मुख्य अतिथि अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप ने झंडोत्ताेलन, दीप प्रज्ज्वलन व कबूतर उड़ा कर कार्यक्रम का उदघाटन किया. उन्होंने लड़कियों को शिक्षा के साथ खेल में भी पहचान बनाने के लिए प्रेरित किया. विद्यालय की प्राचार्या सिस्टर हिरमीला ने कहा कि खेलकूद जीवन का अभिन्न अंग है.
प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी
गोला फेंक में प्रथम स्थान पर अंजेला दल की अंशु बाड़ा, द्वितीय अंजेला दल की सोनिया खाखा व तृतीय स्थान पर जॉन लंबर्ट्स दल की सरस्वती एक्का रहीं. चक्का फेक में अंजेला दल की आनप्रित बेक, जॉन लंबर्ट्स दल की एली तिर्की व काजल एक्का, बरछा फेक में अगुस्टिन दल की पिंकी मिंज, अंजेला दल की सोनिया खाखा, उसरुला दल की शिल्पा तिर्की, ऊंची कूद जूनियर वर्ग में अगुस्टिन दल की लाल परिजात, लंबर्ट्स दल की जया व काजल एक्का, सीनियर वर्ग में उसरुला दल की आकांक्षा बाड़ा, लंबर्ट्स दल की सुनैना टोप्पो व उसरुला दल की सोनिया टोप्पो क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहीं. इसके अलावा छात्राओं के लिए अन्य कई प्रतियोगिता हुई. इसमें बेहतर प्रदर्शन कर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को आकर्षक पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया.
कार्यक्रम में मौजूद लोग
इस अवसर पर सिस्टर स्वर्णलता, सिस्टर मारिया, सिस्टर अन्ना, अनिल लकड़ा, अजरुन नाग, प्रिशीला एक्का, सुषमा एक्का, कनक रश्मि किंडो, सोशन एक्का, लीली कुजूर, फबियाना मिंज, विमला तिर्की, जोसफिन तिर्की, करुणा कुजूर, रश्मि बिलुंग, क्रेसेंसिया केरकेट्टा, मालती लकड़ा, अर्जुन साहू सहित विद्यालय की सभी शिक्षिकाएं व छात्राएं उपस्थित थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें