सिसई (गुमला) : गुमला जिला के सिसई थाना क्षेत्र बोडों पंचायत स्थित अरको ग्राम निवासी जसीम पवंरिया(18) की गला रेत कर हत्या कर दी गयी. हत्या गांव के युवक ननकू पावंरिया व सफर पावंरिया ने विगत गुरुवार को कर दी.
घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने दोनों आरोपियों पर सिसई थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि विगत 20 फरवरी गुरुवार की अपराह्न् 12 बजे ननकू पावंरिया व साफर पावंरिया ने जसीम को अगला पार्टी से मिलाने के लिए पहाड़ की ओर ले गया. जसीम के जाने के बाद वह शाम तक घर नहीं लौटा. शुक्रवार को परिजनों ने कुछ ग्रामीणों के साथ जंगल की ओर खोजबीन की, तो कुछ पता नहीं चला. दूसरी बार परिजनों पुन: ग्रामीणों के साथ खोजबीन करने गये तो गुलैची बगान के समीप जसीम का शव क्षत विक्षत रूप में बरामद हुआ.
जसीम का गला तेज धारदार हथियार से रेता गया था. इस संबंध में सिसई थाना प्रभारी माधव टोप्पो को सूचना मिलने पर शुक्रवार की शाम घटनास्थल पहुंच कर मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया. घटना के संबंध में थाना प्रभारी माधव टोप्पो ने बताया कि प्रथम द्रष्टया मामला आपसी रंजिश का है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है. प्राथमिकी में नामजद आरोपी गांव से फरार हैं.