21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकार के लिए संघर्ष जरूरी

आजसू पार्टी ने शहरी क्षेत्र में जुलूस निकाला गुमला : अधिकार के लिए संघर्ष के तहत राज्यव्यापी प्रखंड मुख्यालयों पर हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत आजसू प्रखंड समिति गुमला ने मंगलवार को गुमला शहरी क्षेत्र में जुलूस निकाला. सदर प्रखंड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया और राज्यपाल के नाम गुमला बीडीओ को चार सूत्री मांग […]

आजसू पार्टी ने शहरी क्षेत्र में जुलूस निकाला

गुमला : अधिकार के लिए संघर्ष के तहत राज्यव्यापी प्रखंड मुख्यालयों पर हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत आजसू प्रखंड समिति गुमला ने मंगलवार को गुमला शहरी क्षेत्र में जुलूस निकाला. सदर प्रखंड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया और राज्यपाल के नाम गुमला बीडीओ को चार सूत्री मांग पत्र सौंपा.

वक्ताओं ने कहा कि कानूनी प्रावधानों के बावजूद वर्तमान में गरीबों के बच्चे गुणात्मक शिक्षा की सुविधा से वंचित हैं. गरीबों को समय से अनाज उपलब्ध नहीं हो पा रहा है.

युवाओं, अभिभावकों एवं आम जनता को जन्म, जाति, आय प्रमाण पत्र, विधवा पेंशन व वृद्धा पेंशन की स्वीकृति, छात्रवृत्ति, बिजली कनेक्शन, ड्राइविंग लाइसेंस सहित प्रत्येक किस्म के लाइसेंस का निष्पादन समय पर नहीं हो पा रहा है. जिससे झारखंडी जनता अपने को असहाय महसूस कर रही है.

मांग पत्र के माध्यम से आजसू पार्टी ने झारखंड राज्य सेवा गारंटी अधिनियम को सख्ती से लागू करवाने, हर जरूरतमंदों को चिह्न्ति कर सस्ते दर पर अनाज उपलब्ध कराने, शिक्षा का अधिकार कानून के तहत सभी मुहल्लों व गांवों में प्राथमिक विद्यालयों की स्थापना करने, सभी विद्यालयों के लिए भवन उपलब्ध कराने, पर्याप्त शिक्षकों की बहाली करने, स्थानीय युवकों को शिक्षक बनने का अवसर देने के लिए शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना करने तथा संविधान के प्रावधानों के अनुरूप पंचायत राज संस्थाओं को शक्ति व अधिकार देने की मांग की है.

इस अवसर पर आजसू जिला अध्यक्ष सुनील कुमार कुल्लू, मंगल खड़िया, अशोक सिंह, आफताब खान, कलिंद्र कुमार साहू, विनोद मांझी, सुधीर कुमार महतो, अजय भगत मोती, संदीप सिंह, धर्मवीर कुमार लाल, सुमित उरांव आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें