20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डाकघरों का कार्य प्रभावित

गुमला : अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक कर्मचारी संघ रांची के आह्वान पर अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक कर्मचारी संघ गुमला शाखा के कर्मी अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गये. सेवकों की मांग है कि शाखा डाक घरों का विभागीयकरण करने, केंद्रीय कर्मचारी का दर्जा देने, 7वें […]

गुमला : अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक कर्मचारी संघ रांची के आह्वान पर अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक कर्मचारी संघ गुमला शाखा के कर्मी अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गये.

सेवकों की मांग है कि शाखा डाक घरों का विभागीयकरण करने, केंद्रीय कर्मचारी का दर्जा देने, 7वें वेतन आयोग में ग्रामीण डाक सेवकों को शामिल करने, ग्रामीण डाक सेवकों को 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता को मजर्र करने, 100 प्रतिशत अनुकंपा नियुक्ति जीडीएस के मृतक परिवार को देने, वीपीएम की नगर गिनती के कार्य गणना 20 हजार रुपये से कम करने, 25 प्रतिशत पोस्टमैन/एमटीएस के पदों को वरिष्ठता के आधार पर ग्रामीण डाक सेवकों को देने, पोस्टमैन एवं एमटीएस पदों की सीधी भरती पर रोक लगाने एवं इन पदों को जीडीएस से भरने व शाखा डाक घरों का किराया 15 सौ रुपये करने की मांग की है.

हड़ताल पर रहने से ग्रामीण क्षेत्रों में स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री, मनरेगा, वृद्धा पेंशन, मनी आर्डर सहित बेरोजगार युवकों के कॉलिंग लेटर बांटने का कार्य पूर्ण रूप से ठप हो गया. गुमला ग्रामीण के लगभग 300 डाक घरों में ताला लटका रहा. मौके पर सुधीर कुजूर, प्रेम एक्का, राज कुमार राम, सुशांत मिंज,पुनू गोप, बिरसा उरांव, संजय किशोर पांडेय, राजेंद्र साहू आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें