28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डाककर्मियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल आज से

गुमला : अखिल भारतीय ग्रामीण डाक कर्मचारी संघ (जीडीएस) गुमला नौ सूत्री मांगों के समर्थन में 18 फरवरी से हड़ताल पर रहेंगे. सचिव सुधीर निमन्स कुजूर ने बताया कि गुमला के अलावा सिमडेगा व लोहरदगा जिला के डाककर्मी भी हड़ताल पर रहेंगे. ग्रामीण डाक सेवा मांगों को लेकर विगत 12 दिसंबर 2013 को संसद मार्च […]

गुमला : अखिल भारतीय ग्रामीण डाक कर्मचारी संघ (जीडीएस) गुमला नौ सूत्री मांगों के समर्थन में 18 फरवरी से हड़ताल पर रहेंगे. सचिव सुधीर निमन्स कुजूर ने बताया कि गुमला के अलावा सिमडेगा व लोहरदगा जिला के डाककर्मी भी हड़ताल पर रहेंगे.

ग्रामीण डाक सेवा मांगों को लेकर विगत 12 दिसंबर 2013 को संसद मार्च तथा 20 जनवरी 2014 से 24 जनवरी 2014 तक पूरे देश में अपने संबंधित सर्किल ऑफिस के सामने भूख हड़ताल कर चुके हैं. इसके बाद भी डाककर्मियों की मांग नहीं की गयी. तब विवश होकर केंद्रीय समिति द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि शाखा डाकघरों का विभागीयकरण करने, ग्रामीण डाक सेवक को केंद्रीय कर्मचारी का दर्जा देने, सातवें वेतन आयोग में ग्रामीण डाक सेवकों को शामिल करने, ग्रामीण डाक सेवकों को 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने, वीपीएम की नगद गिनती के कार्यगणना 20 हजार रुपये से कम करने, 25 प्रतिशत पोस्टमैन/एमटीएस के पदों को वरिष्ठता के आधार पर ग्रामीण डाक सेवकों को देने, पोस्टमैन एवं एमटीएस पदों की सीधी भरती पर रोक लगाने, पदों को जीडीएस से भरने तथा शाखा डाकघरों का किराया 1500 रुपये करने संबंधी मांग शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें