15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 मार्च तक सभी रिकॉर्ड को ऑनलाइन करें

गुमला : उपायुक्त वीणा श्रीवास्तव ने अपने कार्यालय कक्ष में सोमवार को सभी अंचल के सीआइ के साथ बैठक कर जमीन का कंम्प्यूटराइजेशन कार्य की विस्तार पूर्वक समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में विभिन्न प्रखंडों में इंट्री का कार्य काफी धीमा पाये जाने पर उपायुक्त ने असंतोष प्रकट करते हुए फटकार लगायी. साथ ही आगामी […]

गुमला : उपायुक्त वीणा श्रीवास्तव ने अपने कार्यालय कक्ष में सोमवार को सभी अंचल के सीआइ के साथ बैठक कर जमीन का कंम्प्यूटराइजेशन कार्य की विस्तार पूर्वक समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में विभिन्न प्रखंडों में इंट्री का कार्य काफी धीमा पाये जाने पर उपायुक्त ने असंतोष प्रकट करते हुए फटकार लगायी.

साथ ही आगामी 15 मार्च तक सभी रिकार्ड को ऑन लाइन करने का निर्देश दिया. अंचल निरीक्षकों ने बताया कि ऑन लाइन इंट्री कार्य हो रहा है, पर विद्युत नहीं रहने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. साथ ही कंप्यूटर की संख्या भी काफी कम है. इस पर उपायुक्त ने डीएसओ विनोद शंकर मिश्र व एनआइसी पदाधिकारी हरेंद्र कुमार को बिजली नहीं होने की स्थिति में जेनेरेटर का प्रबंध करने का निर्देश देते हुए कंप्यूटर की संख्या बढ़ाने की बातें कही.

श्रीमती श्रीवास्तव ने 15 मार्च तक सभी रिकार्ड को ऑनलाइन नहीं किये जाने पर कार्रवाई करने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार के मुख्य सचिव इस संबंध में कड़ा निर्देश दे चुके हैं. उपायुक्त ने एनआइसी पदाधिकारी को प्रत्येक दिन इंट्री का रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. जमीन रिकार्ड कंप्यूटरीकृत करने के बाद जमीन संबंधी सभी कार्य ऑन लाइन किया जा सकेगा. अब जमीन का इ मोटेशन होना है.

इसलिए गुमला जिले सभी प्रकार के भूमि को कंप्यूटरीकृत करते हुए ऑन लाइन जानकारी उपलब्ध कराया जायेगा. बैठक में रश्मि सिंह, कंचन सिंह, अनिल वर्मा, शहजाद अनवर, जलेश्वर साहा, ज्ञान प्रकाश खाखा, विरेंद्र जायसवाल, शनि तिग्गा सहित कई सीआइ उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें