केंद्राधीक्षकों के साथ डीसी ने बैठक की
गुमला : समाहरणालय परिसर स्थित अभिलाषा कक्ष में माध्यमिक व इंटरमीडिएट परीक्षा 2014 के सफल संचालन को लेकर उपायुक्त वीणा श्रीवास्तव की अध्यक्षता में केंद्राधीक्षकों की बैठक हुई. परीक्षा को शांति पूर्ण व कदाचार मुक्त संचालन को लेकर विस्तार पूर्वक विचार-विमर्श किया गया. साथ ही अधिकारियों द्वारा संबंधित केंद्राधीक्षकों को कदाचार रोकने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. बैठक में विधि व्यवस्था को लेकर संबंधित परीक्षा केंद्रों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस जवानों की तैनाती की जायेगी.
केंद्राधीक्षकों की बेंच डेस्क संबंधित समस्याओं का निराकरण करते हुए मध्य विद्यालयों से बेंच डेस्क आपूर्ति सुनिश्चित करा ली गयी है. बैठक में बताया गया कि विभिन्न महाविद्यालयों में शिक्षक शिक्षिकेत्तर कर्मियों के हड़ताल के बावजूद कार्तिक उरांव महाविद्यालय व महिला महाविद्यालय में परीक्षा का सफल संचालन किया जायेगा. हालांकि परीक्षा में केंद्राधीक्षक के रूप में डीएसइ द्वारा प्रतिनियुक्त शिक्षकों को केंद्राधीक्षकों को दायित्व सौंपा जायेगा.
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी आंजनेयेलु दोड्डे के अवकाश में रहने के कारण उड़नदस्ता का गठन नहीं किया जा सका. एसडीओ के आने के बाद पुन: बैठक कर उड़नदस्ता टीम का गठन किया जायेगा. ज्ञात हो कि गुमला जिले में माध्यमिक परीक्षा में कुल 17 हजार 19 परीक्षार्थी व इंटरमीडिएट में कुल 9585 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.
इस मौके पर डीडीसी अंजनी कुमार, एलआरडीसी अनुप शरण, जिला शिक्षा अधीक्षक सच्चिदानंद तिग्गा, डीइओ नीरू पुष्पा टोप्पो, बीइइओ समीर कुमार मल्लिक, माला कुमारी, कृष्ण वल्ल्भ शाह, अजय कुमार मिश्र, सि हीरमीना लकड़ा, सच्चिदानंद सिंह, सि निर्मला, फा इरेंसियुस मिंज, ब्रदर अमर सहित सभी प्रखंडों के केंद्राधीक्षक उपस्थित थे.