गुमला : सदर थाना क्षेत्र के धनगांव महुआटोली से लापता 19 वर्षीय गोविंद गोप का शव शनिवार को कसीरा नदी से गुमला पुलिस ने बरामद किया. शव नदी के बालू में गाड़ा हुआ था. आठ दिनों तक नदी में शव दफन होने के कारण क्षत-विक्षत हो गयी थी और शव से दरुगध भी आ रहा था.
आशंका प्रकट की जा रही है कि गोविंद की हत्या करने के बाद अपराधियों ने साक्ष्य छिपाने की नियत से उसके शव को बालू में दफन कर दिया था. मृतक छत्तीसगढ़ राज्य के अंबिकापुर में वेल्डिंग मिस्त्री का कार्य करता था. जानकारी के अनुसार मृतक के पिता चंदर गोप ने बताया कि गोविंद गोप सरस्वती पूजा के दिन अपने घर धनगांव महुआटोली आया हुआ था और वह बीते शुक्रवार को अपने खेत में कार्य करने गया था. तब से ही वह लापता था. परिजनों द्वारा काफी खोजबीन किया गया, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला.
शनिवार को कुछ लोगों ने कसीरा नदी के समीप बालू में शव को गाड़ा पाया. इसकी सूचना गुमला पुलिस को दी गयी. गुमला पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को निकालते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. हत्या के पीछे पुलिस ने आशंका प्रकट की है कि आपसी विवाद या प्रेम प्रसंग को लेकर गोविंद की हत्या की गयी है.