Advertisement
स्कूल प्रबंधनों के साथ बैठक जल्द : विधायक
गुमला : गुमला विधानसभा के विधायक शिवशंकर उरांव ने कहा कि वार्षिक फीस अधिक लेना गलत बात है. मैं देख रहा हूं, निजी स्कूल अधिक पैसा वसूल रहे हैं. इस मामले में झारखंड सरकार भी गंभीर है. इस समस्या को कैसे दूर किया जाये, इसपर बात हो रही है. गुमला में अधिक फीस के मामले […]
गुमला : गुमला विधानसभा के विधायक शिवशंकर उरांव ने कहा कि वार्षिक फीस अधिक लेना गलत बात है. मैं देख रहा हूं, निजी स्कूल अधिक पैसा वसूल रहे हैं. इस मामले में झारखंड सरकार भी गंभीर है. इस समस्या को कैसे दूर किया जाये, इसपर बात हो रही है. गुमला में अधिक फीस के मामले को लेकर गुमला डीसी श्रवण साय ने बैठक की है. उसमें निजी स्कूलों को कई दिशा-निर्देश दिये गये थे़ इसके बाद भी अगर अधिक पैसा लिया गया है, तो यह गलत हैं. अधिक फीस के मामले में मैं खुद अब अभिभावकों व निजी स्कूल प्रबंधनों के साथ बैठक करूंगा, जिससे अधिक फीस लेने वाले स्कूलों पर नकेल कसा जा सके.
बचाव की मुद्रा में स्कूल
री-एडमिशन को बदल कर अब स्कूल वार्षिक चार्ज के नाम पर फीस वसूल रहे हैं. मामला सामने आने के बाद कई स्कूलों के होश उड़े हुए हैं. सबसे ज्यादा शहर के उन दो स्कूलों में डर समा गया है, जो अभिभावकों का पॉकेट काट कर बड़े बड़े विल्डिंग ठोक रहे हैं. शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने कहा : अभी मामले की जांच शुरू हुई है. बहुत जल्द वैसे स्कूलों पर कार्रवाई होगी, जो बायलॉज के विपरीत काम कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement