Advertisement
आठवीं के छात्र को दिल्ली में बेचा!
गुमला : पालकोट प्रखंड के सेमरा भंडारटोली के छोटू को मानव तस्करों ने दिल्ली में ले जाकर बेच दिया है. तीन वर्ष पहले जब वह आठवीं कक्षा में पढ़ता था, उसी समय मानव तस्कर उसे घुमाने के बहाने दिल्ली ले गये और बेच दिया. इसकी लिखित शिकायत छोटू की मां ने सीडब्ल्यूसी से की है. […]
गुमला : पालकोट प्रखंड के सेमरा भंडारटोली के छोटू को मानव तस्करों ने दिल्ली में ले जाकर बेच दिया है. तीन वर्ष पहले जब वह आठवीं कक्षा में पढ़ता था, उसी समय मानव तस्कर उसे घुमाने के बहाने दिल्ली ले गये और बेच दिया. इसकी लिखित शिकायत छोटू की मां ने सीडब्ल्यूसी से की है.
मां ने अपने बेटे को खोज कर गुमला लाने की गुहार लगायी है. शिकायत मिलने के बाद सीडब्ल्यूसी मामले की जांच कर रही है. छोटू की मां बसंती देवी ने कहा कि उसके पति का निधन हो गया है. वह किसी प्रकार अपने बच्चों को पढ़ा लिखा रही है, लेकिन तीन साल पहले कामडारा थाना क्षेत्र के कुरकुरा निवासी मोती लाल बड़ाइक उसके घर आया था. वह उसके बेटे छोटू को ठग कर ले गया. इसके बाद से छोटू गायब है.
बसंती ने कहा : कई बार उसने मोतीलाल से अपने बेटे को लाने की गुहार लगायी, लेकिन मोतीलाल हर समय बात को टालता रहा. अभी छोटू दिल्ली में किसी घर में काम कर रहा है. ज्ञात हो कि सृजन फाउंडेशन के सदस्यों ने गांव का दौरा किया था, उस समय बसंती ने अपने बेटे के गायब होने की जानकारी सृजन फाउंडेशन के लोगों को दी. इसके बाद संस्था के प्रयास से मामला को सीडब्ल्यूसी के समक्ष रखा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement