गुमला : डीएसपी रोड स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गुमला में सोमवार को विजय दिवस के तत्वावधान में पूर्व सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.इसका शुभारंभ पूर्व कर्नल केएन घोषाल, विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्य पवन कुमार अग्रवाल, प्रधानाचार्य सुबोध कुमार पांडेय, रणजीत सिंह व पूर्व सुबेदार सहदेव महतो ने संयुक्त रूप से शहीदों के चित्र, भारत माता व मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं पुष्पार्चन कर किया.
सैनिकों में सरहद की रक्षा का जज्बा है (कर्नल घोषाल) समारोह में पूर्व कर्नल केएन घोषाल ने कहा कि भारत देश 1947 ई को आजाद हुआ, लेकिन सन 1948 ई तक लड़ाई चलती रही. उत्तरी कश्मीर में पाक सैनिकों का कब्जा हो गया था. गर्वनर लार्ड माउंट बेटन शासन की जिम्मेवारी संभाले
हुए थे. शासन पर सेना की पकड़ नहीं थी. उन्हीं दिनों कश्मीर का एक बड़ा हिस्सा पाक के कब्जे में चला गया, जो अभी तक मुक्त नहीं कराया जा सका है. भारतीय सैनिको में सरहद की रक्षा का जज्बा शुरू से ही रहा है. हमारे जवान अनुशासित एवं देशभक्त हैं.
विजय दिवस भारत के इतिहास में गौरव का दिन : पवन अग्रवाल : विशिष्ट अतिथि विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्य पवन कुमार अग्रवाल ने कहा कि विजय दिवस भारत के इतिहास में गौरव का दिवस है. मौके पर सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधान सुबोध कुमार पांडेय, अखिल कुमार, स्वप्न कुमार राय, गणोश साहू सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.